पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
नई टिहरी। दैवी आपदा से ढुंगमंदार की सात पैदल पुलिया भी तबाह हो गई, जिससे गांवों में पैदल आवागमन मुश्किल हो गया है। सबसे अधिक परेशानी स्कूली छात्र-छात्राओं को उठानी पड़ रही है। गांवों तक खाद्यान्न पहुंचना भी चुनौती बनता जा रहा है। जान जोखिम में डालकर लोग किसी तरह गदेरों को पार कर अपने गंतव्यों तक पहुंच रहे हैं।
बारिश से लासी में पांच, चौंदार व मंदार में एक-एक पैदल पुलिया उफनते गदेरों में बह गए हैं। पुलियों के बहने से पगडंडियों के सहारे लोगे गंतव्य स्थलों तक पहुंच रहे है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य रतन सिंह रावत, मोहन सिंह ने बताया कि फिलहाल तो लोग घरों में स्टोर रखे राशन पर निर्भर हैं। यदि जल्द ही क्षतिग्रस्त सड़कों और रास्तों का मरम्मत कार्य नहीं किया गया तो क्षेत्र में रसद और रसोई गैस का बड़ा संकट उत्पन्न हो सकता है।
नई टिहरी। दैवी आपदा से ढुंगमंदार की सात पैदल पुलिया भी तबाह हो गई, जिससे गांवों में पैदल आवागमन मुश्किल हो गया है। सबसे अधिक परेशानी स्कूली छात्र-छात्राओं को उठानी पड़ रही है। गांवों तक खाद्यान्न पहुंचना भी चुनौती बनता जा रहा है। जान जोखिम में डालकर लोग किसी तरह गदेरों को पार कर अपने गंतव्यों तक पहुंच रहे हैं।
बारिश से लासी में पांच, चौंदार व मंदार में एक-एक पैदल पुलिया उफनते गदेरों में बह गए हैं। पुलियों के बहने से पगडंडियों के सहारे लोगे गंतव्य स्थलों तक पहुंच रहे है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य रतन सिंह रावत, मोहन सिंह ने बताया कि फिलहाल तो लोग घरों में स्टोर रखे राशन पर निर्भर हैं। यदि जल्द ही क्षतिग्रस्त सड़कों और रास्तों का मरम्मत कार्य नहीं किया गया तो क्षेत्र में रसद और रसोई गैस का बड़ा संकट उत्पन्न हो सकता है।