लंबगांव (टिहरी)। रौणद रमोली का प्राथमिक विद्यालय डोडग थापला का प्रांगण क्षतिग्रस्त हो चुका है और कक्ष-कक्षों पर चौड़ी दरारें आ गई है। प्रांगण ढहने से चौंरा नामे तोक का संपर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है। उक्त मार्ग से ग्रामीण भी आवागमन नहीं कर पा रहे हैं।
17 जून को हुई भारी बारिश से डोडग थापला प्राथमिक विद्यालय भी खतरें की जद में आ गया है। विद्यालय प्रांगण का नामों निशा नहीं बचा है। विद्यालय भवन कभी भी धराशाही हो सकता है। विद्यालय में 62 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। बुधवार से कक्षाएं शुरू होनी है। खंड शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत ने बताया कि विद्यालय में खतरे की स्थिति को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जूनियर हाईस्कूल में ही प्राथमिक विद्यालय की कक्षाएं भी संचालित की जाएंगी।
लंबगांव (टिहरी)। रौणद रमोली का प्राथमिक विद्यालय डोडग थापला का प्रांगण क्षतिग्रस्त हो चुका है और कक्ष-कक्षों पर चौड़ी दरारें आ गई है। प्रांगण ढहने से चौंरा नामे तोक का संपर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है। उक्त मार्ग से ग्रामीण भी आवागमन नहीं कर पा रहे हैं।
17 जून को हुई भारी बारिश से डोडग थापला प्राथमिक विद्यालय भी खतरें की जद में आ गया है। विद्यालय प्रांगण का नामों निशा नहीं बचा है। विद्यालय भवन कभी भी धराशाही हो सकता है। विद्यालय में 62 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। बुधवार से कक्षाएं शुरू होनी है। खंड शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत ने बताया कि विद्यालय में खतरे की स्थिति को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जूनियर हाईस्कूल में ही प्राथमिक विद्यालय की कक्षाएं भी संचालित की जाएंगी।