{"_id":"16-51027","slug":"Tehri-51027-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0921\u0940\u090f\u0935\u0940 \u0915\u093e\u0932\u0947\u091c \u0926\u0947\u0939\u0930\u093e\u0926\u0942\u0928 \u0915\u0947 \u0928\u093e\u092e \u0930\u0939\u093e \u0935\u0949\u0932\u0940\u092c\u093e\u0932 \u0915\u093e \u0916\u093f\u0924\u093e\u092c","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
डीएवी कालेज देहरादून के नाम रहा वॉलीबाल का खिताब
Tehri
Updated Sun, 14 Oct 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
चंबा (टिहरी)। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बादशाहीथौल परिसर में आयोजित अंतरमहाविद्यालय महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता का खिताब डीएवी पीजी कालेज देहरादून के नाम रहा। विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
शनिवार को फाइनल मैच में डीएवी पीजी कालेज देहरादून ने बिड़ला परिसर श्रीनगर की टीम को तीन सेटों में लगातार पराजित किया। डीएवी पीजी कालेज के खिलाड़ी पहले राउंड से ही बढ़त बनाए हुए थे। डीएवी पीजी कालेज देहरादून ने बिड़ला कैंपस को पहले मुकाबले में 25-15, दूसरे में 25-09 और तीसरे में 25-22 से पराजित किया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने यहां 8 टीमें पहुंची हुई थी। अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 12 खिलाडियों का चयन 22 अक्तूबर से रुहेलखंड विवि बरेली में होने वाली ऑल इंडिया महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता के लिए किया गया है। विजेता और उप विजेता टीम के खिलाडियों को परिसर निदेशक प्रो.डीएस कैंतुरा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डा. आरबी गोदियाल, प्रो. आरसी रमोला, केके बंगवाल, केसी पेटवाल, हंसराज बिष्ट, कुशवीर तड़ियाल, कुलदीप नेगी व डा.प्रमोद उनियाल आदि उपस्थित थे।
चंबा (टिहरी)। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बादशाहीथौल परिसर में आयोजित अंतरमहाविद्यालय महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता का खिताब डीएवी पीजी कालेज देहरादून के नाम रहा। विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
शनिवार को फाइनल मैच में डीएवी पीजी कालेज देहरादून ने बिड़ला परिसर श्रीनगर की टीम को तीन सेटों में लगातार पराजित किया। डीएवी पीजी कालेज के खिलाड़ी पहले राउंड से ही बढ़त बनाए हुए थे। डीएवी पीजी कालेज देहरादून ने बिड़ला कैंपस को पहले मुकाबले में 25-15, दूसरे में 25-09 और तीसरे में 25-22 से पराजित किया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने यहां 8 टीमें पहुंची हुई थी। अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 12 खिलाडियों का चयन 22 अक्तूबर से रुहेलखंड विवि बरेली में होने वाली ऑल इंडिया महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता के लिए किया गया है। विजेता और उप विजेता टीम के खिलाडियों को परिसर निदेशक प्रो.डीएस कैंतुरा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डा. आरबी गोदियाल, प्रो. आरसी रमोला, केके बंगवाल, केसी पेटवाल, हंसराज बिष्ट, कुशवीर तड़ियाल, कुलदीप नेगी व डा.प्रमोद उनियाल आदि उपस्थित थे।