पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
रुद्रप्रयाग। डाकघर से हुए गबन के मामले में चमोली जिले के सहायक डाकघर अधीक्षक पीएस चौधरी ने कोतवाली रुद्रप्रयाग में डाकघर चौंरा में तैनात डाकपाल कर्णपाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। कर्णपाल सिंह पर 3 लाख, 57 हजार, 614 रुपये के गबन का आरोप है। पुलिस ने मामले में चौकी जखोली में आरोपी के खिलाफ तहरीर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कुछ दिन पूर्व चौंरा गांव की शकुंतला चौंरा डाकघर पहुंची थी और मैच्योर हो चुकी एफडी के भुगतान की बात कही थी, लेकिन डाकपाल उसे बहाने बनाकर टालता रहा। महिला बाद में रुद्रप्रयाग डाकघर पहुंची, जहां खातों की जांच की गई तो पता चला कि एक भी रुपया जमा नहीं है। यही स्थिति अन्य खातों की भी थी। बृहस्पतिवार को रुद्रप्रयाग पहुंचे सहायक डाकघर अधीक्षक एसपी पीएन मीणा से मिले और डाकपाल कर्णपाल सिंह पुत्र सूरत सिंह, निवासी पांजणा जखोली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
सहायक डाकघर चौधरी ने बताया कि उपभोक्ताओं के खाते से डाकपाल की ओर से सरकारी धन का गबन किया गया है। मामले के उजागर होते ही डाकपाल को निलंबित कर दिया गया। इस पर, एसपी ने जखोली के चौकी प्रभारी जहांगीर अली को मामले की जांच सौंपी है। इधर, सहायक डाकघर अधीक्षक चौधरी ने बताया कि अभी तक 15 से अधिक खातों के सत्यापन में 357614 रुपये के गबन की पुष्टि हो चुकी है। अभी यह कहना मुश्किल है कि खातों से कितनी राशि निकाली गई है, क्योंकि डाकघर चौंरा में करीब 900 खाते हैं। बताया कि सभी खातों के बारे में विभागीय कर्मचारी की ओर से ग्राहक के घर-घर पहुंचकर बैलेंस चेक किया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।