अगस्त्यमुनि। पुनर्वास की मांग को लेकर केदारघाटी आपदा प्रभावित समिति ने संघर्ष का मन बना लिया है। समिति की रामलीला मैदान अगस्त्यमुनि में हुई बैठक में उक्त निर्णय लिया गया।
बैठक में समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि आपदा में स्थानीय लोग घर, दुकान व लॉज-होटल खो चुके हैं। ऐसे में प्रभाविताें को ऋषिकेश और देहरादून में सुरक्षित स्थानाें में विस्थापित किया जाए।
वक्ताआें ने कहा कि पहाड़ की सामाजिक संरचना के कारण एक ही छत के नीचे कई भाईयाें का परिवार रहता है। इसी को ध्यान में रखकर प्रत्येक वयस्क को एक इकाई मान विस्थापन और मुआवजा मिलना चाहिए। प्रभाविताें के समुचित विस्थापन के लिए समिति ने स्वयं की सर्वे टीम का भी गठन किया है। बैठक में उपाध्यक्ष कुलदीप कंडारी, सचिव महेंद्र सिंह नेगी, सुनील बेंजवाल, दिगंबर गुसाईं, विक्रम सिंह नेगी, बलवीर लाल, कुंवर लाल आदि उपस्थित थे।