गुप्तकाशी। केदारनाथ में बचे 20 लोगाें को बुधवार दोपहर को हेलीकाप्टर से चारधाम गुप्तकाशी पहुंचाया गया। वहीं पुलिस के दस जवानाें को जंगल चट्टी भेजा गया। ये जवान वहां सुरक्षा और अन्य कार्यों का निरीक्षण करते रहेंगे। डीआईजी जीएस मार्तोलिया ने बताया कि केदारनाथ के 75 सदस्यीय दल के बचे 20 लोगाें को भी वापस लाया जा चुका है। इनमें गुलदार कमांडाें के आठ जवान, पुलिस पर्वतारोही के सात जवान और अन्य लोनिवि के अधिकारी व कर्मचारी हैं। जबकि पुलिस के दस जवानाें को हेलीकाप्टर से जंगलचट्टी भेजा गया है। ये जवान वहां सुरक्षा सहित अन्य कार्यों को देखेंगे।
गुप्तकाशी। केदारनाथ में बचे 20 लोगाें को बुधवार दोपहर को हेलीकाप्टर से चारधाम गुप्तकाशी पहुंचाया गया। वहीं पुलिस के दस जवानाें को जंगल चट्टी भेजा गया। ये जवान वहां सुरक्षा और अन्य कार्यों का निरीक्षण करते रहेंगे। डीआईजी जीएस मार्तोलिया ने बताया कि केदारनाथ के 75 सदस्यीय दल के बचे 20 लोगाें को भी वापस लाया जा चुका है। इनमें गुलदार कमांडाें के आठ जवान, पुलिस पर्वतारोही के सात जवान और अन्य लोनिवि के अधिकारी व कर्मचारी हैं। जबकि पुलिस के दस जवानाें को हेलीकाप्टर से जंगलचट्टी भेजा गया है। ये जवान वहां सुरक्षा सहित अन्य कार्यों को देखेंगे।