रुद्रपुर में आचार संहिता खत्म होने के बाद जल्द ही खेल विभाग स्टेडियमों में खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण कैंप की शुरुआत करने जा रहा है। प्रतिवर्ष 15 अप्रैल से शुरू होने वाले प्रशिक्षण कैंप इस बार आचार संहिता के चलते जून में शुरू हो रहे हैं। खास बात है कि इस बार स्टेडियम में क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए भी कैंप लगाए जाएंगे।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लगने से खेल निदेशालय की ओर से विभाग को प्रशिक्षण कैंप की शुरुआत करने के निर्देश नहीं मिले थे। प्रतिवर्ष खेल विभाग की ओर से खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम में 15 अप्रैल से प्रशिक्षण कैंप शुरू होता है। इसके लिए इच्छुक खिलाड़ी अप्रैल में दाखिला लेना शुरू कर देते है। जिला खेल अधिकारी रशिका सिद्दीकी ने बताया कि इस बार 27 मई को आचार संहिता खत्म होते ही खेल विभाग की ओर से कैंप लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। स्टेडियम में फुटबाल, हॉकी, वॉलीबाल, बॉक्सिंग, हैंडबाल, कराटे, जूडो, ताइक्वांडो, कबड्डी, खो-खो के अलावा क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए स्टेडियम में नेट और सीमेंटेड पिच बना दी गई है, जिससे क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रोफेशनल ट्रेनिंग मिल सकेगी। स्टेडियम में क्रिकेट कोच की भी तैनाती की जाएगी।