रुद्रप्रयाग। चार दिन पूर्व रामबाड़ा में मंदाकिनी नदी में गिरे यात्री की ड्रोन कैमरा से खोज की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस और एसडीआरएफ अभी भी उसकी खोज में जुटी है।
22 मई को प्रदीप पालीवाल (49) पुत्र रमेश पालीवाल, निवासी शाहदरा, नई दिल्ली, गौरीकुंड-केदारनाथ मार्ग से केदारनाथ जा रहे थे। रामबाड़ा में पुल के समीप वह कैमरा से फोटो खींच रहे थे कि पैर फिसलने से वह मंदाकिनी नदी में बह गए। तब से एसडीआरएफ व पुलिस उसकी खोज में जुटी है। शनिवार को एसडीआरएफ व पुलिस के जवानों ने घटनास्थल से लेकर चार किमी क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से यात्री की खोज की, लेकिन क्षेत्र में नदी के संकरी घाटी में बहने के कारण सुराग नहीं मिल पाया है। डीडीएमओ हरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि रामबाड़ा पुल से जंगलचट्टी तक नदी घाटी का ड्रोन कैमरे से निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि रविवार को भी खोज जारी रहेगी।