रुद्रपुर में सिडकुल स्थित मां भगवती एसोसिएट में काम करने वाले श्रमिकों ने ठेकेदार पर उनका वेतन लेकर फरार होने का आरोप लगाया है। पीड़ित श्रमिकों ने प्रशासन से ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बृहस्पतिवार को मां भगवती एसोसिएट में ठेकेदार के अधीन काम करने वाले 11 श्रमिकों ने बताया कि ठेकेदार उनके वेतन का तीन लाख, 27 हजार 659 रुपये लेकर फरार हो गया है। श्रमिकों का आरोप है कि उन्होंने ठेकेदार को वेतन के लिए फोन किया तो वह टालमटोल करने लगा। मामले की शिकायत कंपनी प्रबंधन से की गई। वहां पता चला कि ठेकेदार के खाते में कंपनी की ओर से पूर्व में ही वेतन के रुपये डाल दिए गए हैं। श्रमिकों ने कहा कि ठेकेदार उनके अप्रैल माह का वेतन लेकर फरार हो गया है। इससे उन्हें आर्थिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है। श्रमिकों ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कि ठेकेदार से वेतन दिलवाने की मांग की। वहां अमित कुमार, गौरव कुमार, अरविंद शहा, ब्रिजेश, राजेश वर्मा, बलराम, वीरपाल, लीलाधर, धर्मेंद्र आदि थे।