(रुड़की)। पनवाड़ की फली खाने से बीमार चौथी बच्ची की हालत सोमवार को स्थिर बनी रही। सीओ बुग्गावाला ने बच्चों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सावधान रहने की सलाह दी। इसके अलावा पुलिस ने डेरों के आसपास उगी पनवाड़ की झाड़ियों को नष्ट कराया।
बुग्गावाला क्षेत्र स्थित बुधवाशहीद गांव के पास जंगल में रहने वाले इमरान और सद्दाम गुर्जर के परिवार के चार बच्चों शीबू (6), साफिया (6), बशीर (5) और आशिफा (6) ने पनवाड़ की फली खा ली थी। इससे उनकी हालत बिगड़ गई थी। नर्सिंग होम में शुक्रवार को ही उपचार के दौरान शीबू पुत्र सद्दाम की मौत हो गई थी। अगले दिन शनिवार सुबह साफिया की भी मौत हो गई थी। परिजनों ने बशीर को ऋषिकेश एम्स और आशिफा को देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां रविवार सुबह बसीर की भी मौत हो गई। आशिफा अब भी देहरादून के अस्पताल में भर्ती है। वहां उसकी हालत अब स्थिर है लेकिन सुधार नहीं आया है।
उधर, सोमवार को सीओ बुग्गावाला राकेश रावत ने पुलिस टीम के साथ बच्चों के परिजनों से मुलाकात की। सीओ ने परिजनों को सलाह दी कि वह बच्चों को जंगल में अकेले न भेजें और जंगल से किसी भी चीज को नहीं खाने के लिए सचेत करें। वहीं, पुलिस ने डेरों के आसपास खड़े पनवाड़ के पौधों को नष्ट किया।