लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Roorkee News ›   Jeep-2023: online application for admission in polytechnic from 15 February

Jeep-2023: उत्तराखंड के सभी 145 पॉलीटेक्निक संस्थानों में मिलेगा प्रवेश, 15 फरवरी से करें ऑनलाइन आवेदन

संवाद न्यूज एजेंसी, रुड़की Published by: देहरादून ब्यूरो Updated Wed, 15 Feb 2023 05:21 PM IST
सार

इसके लिए छात्र परिषद की वेबसाइट www.ubter.in और www.ubtejeep.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी ऑफलाइन मोड में भी आवेदन कर सकेंगे।

Jeep-2023:  online application for admission in polytechnic from 15 February
ऑनलाइन आवेदन - फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर

विस्तार

उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद रुड़की की ओर से राज्य के समस्त 145 निजी एवं सरकारी पाॅलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा पॉलीटेक्निक्स (जीप-2023) की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके तहत 15 फरवरी से ऑनलाइन और 20 फरवरी से ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।



परिषद के सचिव देशराज की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार इंजीनियरिंग ग्रुप में डिप्लोमा इंजीनियरिंग के लिए आवेदन किया जा सकेगा। जबकि टी ग्रुुप के तहत टेक्सटाइल डिजाइन, गारमेंट टेक्नोलॉजी एवं फैशन डिजाइनिंग के काेर्स के लिए आवेदन होगा। वहीं पी ग्रुप के अंतर्गत फार्मेसी में डिप्लोमा के लिए आवेदन करना होगा।


इसे अलावा ए ग्रुप के डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष में लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश होगा। इस ग्रुप में 12वीं पास या दो वर्षीय आईटीआई उत्तीर्ण छात्रों को प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा माॅडर्न ऑफिस मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट एवं पीजीडीसीए पाठ्यक्रमों में भी जीप-2023 के माध्यम से प्रवेश मिलेगा। प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 15 फरवरी से शुरू होकर 30 अप्रैल तक होगा।

इसके लिए छात्र परिषद की वेबसाइट www.ubter.in और www.ubtejeep.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी ऑफलाइन मोड में भी आवेदन कर सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन 20 फरवरी से 15 अप्रैल तक होंगे। इन फाॅर्म को अभ्यर्थी राजकीय एवं सहायता प्राप्त पाॅलीटेक्निक संस्थानों से क्रय कर 15 अप्रैल तक स्पीड पोस्ट के माध्यम या स्वयं जमा करा सकेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed