{"_id":"63ea89e06aaf14085b0085f1","slug":"online-application-for-admission-in-polytechnic-from-15-roorkee-news-c-5-1-drn1030-77523-2023-02-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jeep-2023: उत्तराखंड के सभी 145 पॉलीटेक्निक संस्थानों में मिलेगा प्रवेश, 15 फरवरी से करें ऑनलाइन आवेदन","category":{"title":"Campus","title_hn":"कैंपस ","slug":"campus"}}
Jeep-2023: उत्तराखंड के सभी 145 पॉलीटेक्निक संस्थानों में मिलेगा प्रवेश, 15 फरवरी से करें ऑनलाइन आवेदन
संवाद न्यूज एजेंसी, रुड़की
Published by: देहरादून ब्यूरो
Updated Wed, 15 Feb 2023 05:21 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
इसके लिए छात्र परिषद की वेबसाइट www.ubter.in और www.ubtejeep.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी ऑफलाइन मोड में भी आवेदन कर सकेंगे।
उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद रुड़की की ओर से राज्य के समस्त 145 निजी एवं सरकारी पाॅलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा पॉलीटेक्निक्स (जीप-2023) की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके तहत 15 फरवरी से ऑनलाइन और 20 फरवरी से ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
परिषद के सचिव देशराज की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार इंजीनियरिंग ग्रुप में डिप्लोमा इंजीनियरिंग के लिए आवेदन किया जा सकेगा। जबकि टी ग्रुुप के तहत टेक्सटाइल डिजाइन, गारमेंट टेक्नोलॉजी एवं फैशन डिजाइनिंग के काेर्स के लिए आवेदन होगा। वहीं पी ग्रुप के अंतर्गत फार्मेसी में डिप्लोमा के लिए आवेदन करना होगा।
इसे अलावा ए ग्रुप के डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष में लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश होगा। इस ग्रुप में 12वीं पास या दो वर्षीय आईटीआई उत्तीर्ण छात्रों को प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा माॅडर्न ऑफिस मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट एवं पीजीडीसीए पाठ्यक्रमों में भी जीप-2023 के माध्यम से प्रवेश मिलेगा। प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 15 फरवरी से शुरू होकर 30 अप्रैल तक होगा।
इसके लिए छात्र परिषद की वेबसाइट www.ubter.in और www.ubtejeep.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी ऑफलाइन मोड में भी आवेदन कर सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन 20 फरवरी से 15 अप्रैल तक होंगे। इन फाॅर्म को अभ्यर्थी राजकीय एवं सहायता प्राप्त पाॅलीटेक्निक संस्थानों से क्रय कर 15 अप्रैल तक स्पीड पोस्ट के माध्यम या स्वयं जमा करा सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।