पुलिस ने 25 प्रतिबंधित इंजेक्शन और 28 गोलियों के साथ एक मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
कलियर एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन अभियान के तहत नशे की तस्करी रोकने के लिए क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रविवार रात को पुलिस कलियर क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मेहवड़ कलां शमशान घाट के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति हाथ में पॉलीथिन लेकर कलियर की तरफ आता दिखाई दिया। साथ ही वह पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस को शक होने पर पीछा कर उसे पकड़ लिया।
तलाशी में उसके पास से 25 प्रतिबंधित ब्यूपिन ब्यूप्रेनोर्फिन के इंजेक्शन, 25 शीशी एविल और 28 टैबलेट अल्प्राजोलम की बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम व पता संजय चौधरी निवासी गणेशपुर, रुड़की बताया। एसओ ने बताया कि आरोपी इंजेक्शन का लाइसेंस नहीं दिखा सका। आरोपी मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे का काम कर रहा था। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया बया है।