दुनिया के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों में आईआईटी रुड़की के 25 वैज्ञानिक भी शामिल हैं। कैलिफोर्निया की नामचीन स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी रिसर्चर्स एंड एल्सेवियर ने वैज्ञानिकों की व्यक्तिगत परफॉरमेंस के आकलन के आधार पर यह सूची जारी की है। इसमें देश के 1492 वैज्ञानिकों के नाम शामिल हैं। देशभर की आईआईटी में सबसे ज्यादा 64 वैज्ञानिक आईआईटी दिल्ली के हैं।
हाल ही में स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों में एक लाख 59 हजार 683 के नाम शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं। खास बात यह है कि यूनिवर्सिटी की ओर से कराए गए सर्वे में संस्थानों के आधार पर नहीं बल्कि वैज्ञानिकों की व्यक्तिगत उपलब्धि के आधार पर यह सूची जारी की गई है। इसमें अलग-अलग तकनीकी क्षेत्र के वैज्ञानिकों के रिकॉर्ड के आधार पर उनकी रैंकिंग भी जारी की गई है।
वैसे तो यह सूची वैज्ञानिकों की व्यक्तिगत परफॉरमेंस के आधार पर जारी की गई है, लेकिन देश की आईआईटीज के आधार पर आकलन किया जाए तो वैज्ञानिकों की संख्या के लिहाज से आईआईटी दिल्ली पहले स्थान पर है। यहां के 64 वैज्ञानिक सूची में शामिल हैं जबकि 43 वैज्ञानिकों के साथ आईआईटी खड़गपुर दूसरे, 41 वैज्ञानिकों के साथ आईआईटी बांबे तीसरे स्थान पर है।
चौथे स्थान पर आईआईटी मद्रास के 34 और पांचवें स्थान पर आईआईटी कानपुर के 32 वैज्ञानिक शामिल हैं। वहीं, आईआईटी रुड़की के 25 वैज्ञानिक भी इसमें शामिल हैं। आईआईटी रुड़की की मीडिया सेल प्रभारी सोनिका श्रीवास्तव ने बताया कि यह सूची कैलिफोर्निया की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से जारी की गई है। आईआईटी रुड़की के 25 वैज्ञानिकों का इसमें शामिल होना हमारे लिए गर्व का विषय है।
वैज्ञानिकों की रैंकिंग रिसर्च पेपर के आधार पर तैयार की गई है। इसके अलावा साइटेशन के भी अंक मिले हैं। साइटेशन के अंक रिसर्च पेपर को पढ़ने और उनका अलग-अलग रिसर्च में इस्तेमाल करने की संख्या के आधार पर तय होता है। इसके अलावा भी कई अन्य मानकों को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिकों को रैंकिंग दी गई है।
ये हैं आईआईटी रुड़की के 25 वैज्ञानिक
एसपी हर्ष, अशोक कुमार सिंह, एके जैन, रविभूषण, विमल चंद्र श्रीवास्तव, अरुण कुमार सराफ, आईडी मल्ल, किरतपाल, एनपी पाधी, बिस्वरूप दास, आरपी सैनी, प्रदीप साहू, रवि पी गुप्ता, एमआर मौर्या, माला नाथ, धीरेंद्र कुमार द्विवेदी, पीके घोष, प्रदीप कुमार, आईवी सिंह, जीके सिंह, धर्मेंद्र सिंह, केआर जस्टिन थॉमस, पतित पावन कुंडू, राजेंद्र एन गोयल, यूसी कोठयारी।
दुनिया के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों में आईआईटी रुड़की के 25 वैज्ञानिक भी शामिल हैं। कैलिफोर्निया की नामचीन स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी रिसर्चर्स एंड एल्सेवियर ने वैज्ञानिकों की व्यक्तिगत परफॉरमेंस के आकलन के आधार पर यह सूची जारी की है। इसमें देश के 1492 वैज्ञानिकों के नाम शामिल हैं। देशभर की आईआईटी में सबसे ज्यादा 64 वैज्ञानिक आईआईटी दिल्ली के हैं।
हाल ही में स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों में एक लाख 59 हजार 683 के नाम शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं। खास बात यह है कि यूनिवर्सिटी की ओर से कराए गए सर्वे में संस्थानों के आधार पर नहीं बल्कि वैज्ञानिकों की व्यक्तिगत उपलब्धि के आधार पर यह सूची जारी की गई है। इसमें अलग-अलग तकनीकी क्षेत्र के वैज्ञानिकों के रिकॉर्ड के आधार पर उनकी रैंकिंग भी जारी की गई है।
वैसे तो यह सूची वैज्ञानिकों की व्यक्तिगत परफॉरमेंस के आधार पर जारी की गई है, लेकिन देश की आईआईटीज के आधार पर आकलन किया जाए तो वैज्ञानिकों की संख्या के लिहाज से आईआईटी दिल्ली पहले स्थान पर है। यहां के 64 वैज्ञानिक सूची में शामिल हैं जबकि 43 वैज्ञानिकों के साथ आईआईटी खड़गपुर दूसरे, 41 वैज्ञानिकों के साथ आईआईटी बांबे तीसरे स्थान पर है।
चौथे स्थान पर आईआईटी मद्रास के 34 और पांचवें स्थान पर आईआईटी कानपुर के 32 वैज्ञानिक शामिल हैं। वहीं, आईआईटी रुड़की के 25 वैज्ञानिक भी इसमें शामिल हैं। आईआईटी रुड़की की मीडिया सेल प्रभारी सोनिका श्रीवास्तव ने बताया कि यह सूची कैलिफोर्निया की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से जारी की गई है। आईआईटी रुड़की के 25 वैज्ञानिकों का इसमें शामिल होना हमारे लिए गर्व का विषय है।
रिसर्च पेपर के आधार पर तैयार की गई रैंकिंग
वैज्ञानिकों की रैंकिंग रिसर्च पेपर के आधार पर तैयार की गई है। इसके अलावा साइटेशन के भी अंक मिले हैं। साइटेशन के अंक रिसर्च पेपर को पढ़ने और उनका अलग-अलग रिसर्च में इस्तेमाल करने की संख्या के आधार पर तय होता है। इसके अलावा भी कई अन्य मानकों को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिकों को रैंकिंग दी गई है।
ये हैं आईआईटी रुड़की के 25 वैज्ञानिक
एसपी हर्ष, अशोक कुमार सिंह, एके जैन, रविभूषण, विमल चंद्र श्रीवास्तव, अरुण कुमार सराफ, आईडी मल्ल, किरतपाल, एनपी पाधी, बिस्वरूप दास, आरपी सैनी, प्रदीप साहू, रवि पी गुप्ता, एमआर मौर्या, माला नाथ, धीरेंद्र कुमार द्विवेदी, पीके घोष, प्रदीप कुमार, आईवी सिंह, जीके सिंह, धर्मेंद्र सिंह, केआर जस्टिन थॉमस, पतित पावन कुंडू, राजेंद्र एन गोयल, यूसी कोठयारी।