नीलकंठ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। एसएसपी पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे ने मंदिर परिसर और रूट का निरीक्षण किया। एसएसपी ने पिछले साल की श्रद्धालुओं की भीड़ का देखते हुए भीड़ नियंत्रण की पुख्ता व्यवस्था के लिए अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए। वहीं नीलकंठ धाम में नेटवर्क की समस्या को देखते हुए एसएसपी ने रेडियो संचार व्यवस्था के सुधार को भी बेहद जरूरी बताया।
शनिवार सुबह एसएसपी पौड़ी गढ़वाल नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंची। यहां उन्होंने मंदिर में जलाभिषेक और पूजा अर्चना की। इसके बाद एसएसपी श्वेता चौबे ने नीलकंठ धाम में सफाई, पेयजल, पथ प्रकाश, शौचालय, पार्किंग, पैदल मार्ग आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसएसपी ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व 18 फरवरी को है। अब बहुत कम समय बचा है। बुनियादी सुविधाओं के साथ सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान देना होगा।
उन्होंने कहा कि सीमित समय होने के कारण अभी से व्यवस्थाओं में जुटना होगा। पैदल मार्ग के निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए लकड़ी के बैरियर लगाने के निर्देश सीओ श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल और थाना प्रभारी लक्ष्मणझूला विनोद सिंह गुसाईं को दिया। एसएसपी ने नीलकंठ पीपलकोटी, गरुणचट्टी और बागखाला तक मोटर मार्ग को देखा। उन्होंने अधिकारियों से महाशिवरात्रि के दिन वन वे रूट के यातायात प्लान की विस्तृत जानकारी ली। एसएसपी ने जिला पंचायत और टैक्सी यूनियन की पार्किंग का भी जायजा लिया।
दो प्लाटून पीएसी मंदिर परिसर में रहेगी तैनात
एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व के लिए मुख्यालय से दो प्लाटून पीएसी, तीन निरीक्षक और पांच उपनिरीक्षक की मांग की गई। पीएससी मंदिर परिसर और आसपास तैनात रहेगी। एसएसपी ने बताया कि इसके अलावा जिले के विभिन्न कोतवाली, थानों, चौकी की पुलिस भी महाशिवरात्रि के दिन मंदिर और आसपास तैनात रहेगी।
जल्द होगी संयुक्त बैठक
एसएसपी ने सफाई, पेयजल, पथ प्रकाश, शौचालय, पार्किंग और पैदल मार्ग को सुलभ बनाने के लिए जिलाधिकारी डाॅ. आशीष चौहान से वार्ता की। जिलाधिकारी ने एसएसपी से विभागों को व्यवस्था के लिए निर्देशित करने के साथ जल्द ही एक संयुक्त बैठक करने का आश्वासन दिया।