मुनस्यारी (पिथौरागढ़)। माइग्रेशन गांवों को छोड़कर गर्मी के मौसम में रहने वाले लोगों के घरों को चोर खंगालने लगे हैं। पातो निवासी प्रह्लाद सिंह दरियाल के रालम स्थित माइग्रेशन गांव में स्थित मकान से चोरों ने बीते दिनों सारा सामान चुरा लिया। चोरों ने बिस्तर और बर्तन साफ कर दिए। प्रह्लाद सिंह जब शीतकाल में रहने के लिए मकान की देखरेख को पहुंचे तभी उनको चोरी की घटना का पता चला।
प्रह्लाद सिंह ने तहसीलदार को सौंपी रिपोर्ट में कहा है कि रालम गांव में गर्मियों के मौसम में कोई नहीं रहता। सारे परिवार उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित अपने गांवों में रहने आ जाते हैं। वह अप्रैल में मकान में ताला डालकर मूल गांव पातो आ गए थे। इस बीच माइग्रेशन गांवों में लोगों के लौटने का क्रम शुरू होने वाला है। इसी की व्यवस्था के लिए रालम पहुंचे प्रह्लाद सिंह को पता चला कि उनके घर पर तो कोई सामान बचा ही नहीं है।
बताया गया है कि इस तरह की घटनाएं अन्य गांवों में भी होती रहती हैं। घरों को अकेला देख चोर हाथ साफ करने में देरी नहीं करते। बुई, मिलम गांवों में पहले चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। तहसीलदार गोविंद राम आर्य ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि चोरी की घटना में स्थानीय लोगों की ही लिप्तता हो सकती है।
मुनस्यारी (पिथौरागढ़)। माइग्रेशन गांवों को छोड़कर गर्मी के मौसम में रहने वाले लोगों के घरों को चोर खंगालने लगे हैं। पातो निवासी प्रह्लाद सिंह दरियाल के रालम स्थित माइग्रेशन गांव में स्थित मकान से चोरों ने बीते दिनों सारा सामान चुरा लिया। चोरों ने बिस्तर और बर्तन साफ कर दिए। प्रह्लाद सिंह जब शीतकाल में रहने के लिए मकान की देखरेख को पहुंचे तभी उनको चोरी की घटना का पता चला।
प्रह्लाद सिंह ने तहसीलदार को सौंपी रिपोर्ट में कहा है कि रालम गांव में गर्मियों के मौसम में कोई नहीं रहता। सारे परिवार उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित अपने गांवों में रहने आ जाते हैं। वह अप्रैल में मकान में ताला डालकर मूल गांव पातो आ गए थे। इस बीच माइग्रेशन गांवों में लोगों के लौटने का क्रम शुरू होने वाला है। इसी की व्यवस्था के लिए रालम पहुंचे प्रह्लाद सिंह को पता चला कि उनके घर पर तो कोई सामान बचा ही नहीं है।
बताया गया है कि इस तरह की घटनाएं अन्य गांवों में भी होती रहती हैं। घरों को अकेला देख चोर हाथ साफ करने में देरी नहीं करते। बुई, मिलम गांवों में पहले चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। तहसीलदार गोविंद राम आर्य ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि चोरी की घटना में स्थानीय लोगों की ही लिप्तता हो सकती है।