बैतड़ी (नेपाल)। नेपाल के प्रधानमंत्री बाबू राम भट्टराई ने नेपाल के विकास के लिए समर्थन की अपील की। बैतड़ी और डयलेक में हुई सभा में उन्होंने आगामी चुनाव में एकीकृत माओवादी पार्टी को वोट देने की अपील की। चुनावी सभा का कई राजनीतिक दलों ने काले झंडे दिखाकर जोरदार विरोध भी किया।
एकीकृत माओवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पकमल दहल प्रचंड ने कहा कि नेपाल की जन आकांक्षाओं को सिर्फ उनकी ही पार्टी पूरा कर सकती है। सभा के जरिए पार्टी ने राजधानी काठमांडू में अगले सप्ताह होने वाले केंद्रीय अधिवेशन की तैयारी भी की। इस मौके पर क्षेत्री महाकाली लेखराज, गोपीनाथ, विजय सुंदर, नरेंद्र कुंवर, धन बहादुर बोरा आदि मौजूद थे।
सभा के दौरान पीएम और राष्ट्रीय अध्यक्ष को विरोध भी झेलना पड़ा। सुदूर पश्चिमांचल जागरण मंच अलग राज्य की मांग को लेकर बहिष्कार किया। मंच के संयोजक पुष्कर राज जोशी ने कहा कि सरकार जनता की मांग की अनदेखी कर रही है। नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी नरेंद्र बिष्ट, राष्ट्रीय कांग्रेस के नर बहादुर चंद, राष्ट्रीय जन मोर्चा के देव सिंह महर, राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक पार्टी के कृष्णानंद लेखक, जन मोर्चा के शेर सिंह महरा आदि संगठनों ने विरोध जताया।