पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
पिथौरागढ़। क्षेत्र में पहले अवैध खनन के आरोप लगते रहे और अब खननकर्ताओं पर लोगों को धमकाने के आरोप लग रहे हैं। साथ ही पुलिस की भूमिका पर भी स्थानीय नागरिकों ने अंगुली उठाई है। इसे लेकर यहां जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा गया है। कार्रवाई नहीं होने पर भारत-नेपाल सीमा पर स्थित झूला पुल पर धरने की चेतावनी दी गई है।
झूलाघाट क्षेत्र के कानड़ी गांव में अवैध रूप से खनन करने के आरोप लगे हैं। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता उमेश चंद्र भट्ट ने कहा कि अवैध खनन पर लगाम कसने को आवाज उठाने पर उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है। उन्होंने जगदीश, लक्ष्मण और मोहन चंद्र पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। साथ ही झूलाघाट पुलिस की भूमिका पर भी अंगुली उठाई गई है।
जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में खनन पर रोक लगाने, आरोपियों पर कार्रवाई करने और उदासीन रवैया अपनाने वाले पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण की मांग की गई है। डीएम के साथ ही पत्र डीआईजी और एसपी को भी भेजा गया है। डीएम सीएमएस बिष्ट ने अवैध खनन पर लगाम कसने सहित मामले की पड़ताल कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पिथौरागढ़। क्षेत्र में पहले अवैध खनन के आरोप लगते रहे और अब खननकर्ताओं पर लोगों को धमकाने के आरोप लग रहे हैं। साथ ही पुलिस की भूमिका पर भी स्थानीय नागरिकों ने अंगुली उठाई है। इसे लेकर यहां जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा गया है। कार्रवाई नहीं होने पर भारत-नेपाल सीमा पर स्थित झूला पुल पर धरने की चेतावनी दी गई है।
झूलाघाट क्षेत्र के कानड़ी गांव में अवैध रूप से खनन करने के आरोप लगे हैं। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता उमेश चंद्र भट्ट ने कहा कि अवैध खनन पर लगाम कसने को आवाज उठाने पर उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है। उन्होंने जगदीश, लक्ष्मण और मोहन चंद्र पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। साथ ही झूलाघाट पुलिस की भूमिका पर भी अंगुली उठाई गई है।
जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में खनन पर रोक लगाने, आरोपियों पर कार्रवाई करने और उदासीन रवैया अपनाने वाले पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण की मांग की गई है। डीएम के साथ ही पत्र डीआईजी और एसपी को भी भेजा गया है। डीएम सीएमएस बिष्ट ने अवैध खनन पर लगाम कसने सहित मामले की पड़ताल कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।