पिथौरागढ़। मुख्य विकास अधिकारी डा.राघव लंगर ने जाजर चिंगरी में शिविर लगा जन समस्याएं सुनीं। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने के लिए अभियान चलाने को कहा।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी के संचालन में हुए शिविर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा निर्मित सड़क, जीआईसी में शिक्षकों की तैनाती करने समेत कई मसलों को ग्रामीणों ने उठाया। सीडीओ ने पीएमजीएसवाई द्वारा निर्मित सड़क को दुरुस्त करने की हिदायत दी। उन्होंने बेड़ा-गोगना से सेल सल्ला मोटर मार्ग में अवैध खनन की शिकायतों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
जूनियर हाईस्कूल के क्षतिग्रस्त भवन का निरीक्षण करते हुए शीघ्र ठीक करने का आश्वासन दिया गया। डा.लंगर ने भवन की मरम्मत के बीएडीपी से प्रस्ताव बनाने के खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए। इसके अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना से निसारी गांव को जाने के लिए पैदल पुल, खेल मैदान के विस्तारीकरण के कार्य कराने को कहा गया।
शिविर में परियोजना निदेशक नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी जेसी पंत, खंड विकास अधिकारी भागीरथी चौहान, सीवीओ डीसी गुरुरानी, समाज कल्याण अधिकारी एचएस राणा, दुग्ध संघ के सहायक निदेशक बृजेश सिंह के अलावा ग्राम प्रधान देवकी देवी, मनीष आर्य, मीना देवी, कस्तूरा देवी आदि मौजूद थे।