डीडीहाट । लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के साथ अभद्रता करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग को लेकर लोनिवि कर्मचारियों ने कार्यालय के मुख्य गेट में तालाबंदी कर दी। कर्मचारियों ने ठेकेदार की गिरफ्तारी न होने तक कार्य बहिष्कार करने का ऐलान करते हुए प्रदर्शन किया। एसडीएम के लिखित आश्वासन पर कर्मचारी काम पर लौटे।
कर्मचारियों ने बताया कि लोनिवि के सहायक अभियंता डीएम गुप्ता बुधवार शाम किसी काम से बाहर जा रहे थे, इस बीच कार्यालय परिसर में मौजूद ठेकेदार ने उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी। साथ ही उनके वाहन की चाबी छीनते हुए उनकी मैनेजमेंट बुक (एमडी बुक) फेंक दी तथा एई को जान से मारने की धमकी भी दी। इससे नाराज डिप्लोमा इंजीनियर संघ, मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी एसोसिएशन, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन के कर्मचारियों ने विभाग के मुख्य गेट में तालाबंदी कर कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। इसके बाद डिप्लोमा इंजीनियर संघ के जिलाध्यक्ष गिरीश रावल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम नरेश दुर्गापाल से मुलाकात कर कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करने और दबंग ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव मोहन द्वारा लिखित आश्वासन दिए जाने के बाद कर्मचारी काम पर लौटे। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में भी इस प्रकार की घटना होती है तो सभी विभागों के कर्मचारियों को लामबंद कर आंदोलन किया जाएगा।
इधर पिथौरागढ़ में भी इस घटना की निंदा करते हुए आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार करने की मांग की गई। इंजीनियर संजय वर्मा, दिनेश गिरिराज, अजय प्रकाश, वीके नौटियाल, राजेश कुमार आर्या, मुकेश कुमार, विवेक सिंह धर्मसक्तू ने इस आशय का ज्ञापन जिलाधिकारी को भेजा है।