पिथौरागढ़। बेकाबू बाइकर्स की चपेट में आई बालिका की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बच्ची के पिता ने बाइक चालक के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बुधवार की देर शाम यहां जाजरदेवल के पास बिछुल निवासी मोहन राम की पुत्री सपना (7) सड़क से गुजर रही थी कि इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोग और परिजन सपना को तत्काल जिला अस्पताल लेकर आए। देर रात उसकी मृत्यु हो गई। मृतक बच्ची के पिता ने दीपक नामक बाइक चालक के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाल डीआर आर्य ने कहा कि मामला पंजीकृत कर लिया गया है। जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पिथौरागढ़ शहर में बेकाबू बाइकर्स पर तमाम बार मीडिया में खबरें आईं हैं, लेकिन पुलिस इन मनचले बाइकर्स पर शिकंजा नहीं कस पा रही है। बताया जाता है कि बाइकर्स शहर की सड़कों में मोटी रकम लगाकर रेसिंग करते हैं। इनाम जीतने के चक्कर में काफी तेज गति से बाइक चलाते हैं। बुधवार की घटना तो शुरुआत है, यदि बाइकर्स पर लगाम नहीं कसी गई तो इस प्रकार के हादसे समय-समय पर सामने आते रहेंगे।