पिथौरागढ़। सात दिवसीय रिवर राफ्ंिटग प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन निगम के क्षेत्रीय पर्यटन प्रबंधक राम नारायण आर्या ने किया। उन्होंने सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
मुख्य अतिथि आर्या ने कहा कि पहाड़ में इस प्रकार के प्रशिक्षण मील का पत्थर साबित हो सकते हैं। इन प्रशिक्षण में रोजगार की संभावनाओं के साथ ही आपदा राहत कार्यों में भी मदद मिलेगी। प्रशिक्षु कुंदन राम, संदीप राम, मनीष, कैलाश, पीयूष आदि ने इस प्रशिक्षण शिविर के रोमांचकारी लम्हों को व्यक्त किया। कहा कि सरयू की अपेक्षा काली नदी में राफ्ंिटग करना अधिक रोमांचक रहा।
जिला साहसिक पर्यटन दिनेश गुरुरानी ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में धारचूला तहसील के 15 छात्रों ने प्रतिभाग किया। कुमाऊं मंडल विकास निगम के तत्वावधान में सात दिन तक चले प्रशिक्षण में रिवर राफ्ंिटग, तैराकी, रिवर क्रासिंग, योग, प्राणायाम और आपदा बचाव एवं राहत कार्यो की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में रिवर गाइड हरीश पंवार, देवेंद्र पोखरिया, अरविंद नेगी आदि मौजूद थे।