पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
अपर सचिव व उद्यान निदेशक डा. रामविलास यादव ने राजकीय उद्यान खांड्यूसैंण का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि किसानों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ग्रामीणों को पॉलीहाउस वितरित करें। निदेशक ने अधिकाधिक किसानों को स्वरोजगार से जोड़ने की बात कही।
अपर सचिव व उद्यान निदेशक डा. रामविलास ने खांड्यूसैण उद्यान की सेब पौधशाला, मशरूम लैब, अखरोट मात्र प्रखंड, पॉलीहाउस, प्याज पौध क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि खांड्यूसैण में जल्द ही फल एवं सब्जी प्रसंस्करण यूनिट स्थापित की जाएगी। यूनिट में जूस, जैम, जैली, अचार तैयार किया जाएगा। कहा कि उद्यान में एक कुक्कुट पालन यूनिट भी लगाई जाएगी। जिला उद्यान अधिकारी डा. नरेंद्र कुमार ने बताया कि खांड्यूसैण उद्यान में सेब की विभिन्न प्रजातियों की 4 हजार पौध तैयार की जा रही है। साथ ही अखरोट में ग्राफ्टेट की 100 पौध तैयार की जा रही है। उद्यान में 10 महिलाओं को रोजगार भी दिया गया है। निरीक्षण में उपायुक्त ग्राम्य विकास अरुण कुमार राजपूत, मुख्य कृषि अधिकारी पौड़ी देवेंद्र सिंह राणा, अभिषेक रावत आदि शामिल रहे।
अपर सचिव व उद्यान निदेशक डा. रामविलास यादव ने राजकीय उद्यान खांड्यूसैंण का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि किसानों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ग्रामीणों को पॉलीहाउस वितरित करें। निदेशक ने अधिकाधिक किसानों को स्वरोजगार से जोड़ने की बात कही।
अपर सचिव व उद्यान निदेशक डा. रामविलास ने खांड्यूसैण उद्यान की सेब पौधशाला, मशरूम लैब, अखरोट मात्र प्रखंड, पॉलीहाउस, प्याज पौध क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि खांड्यूसैण में जल्द ही फल एवं सब्जी प्रसंस्करण यूनिट स्थापित की जाएगी। यूनिट में जूस, जैम, जैली, अचार तैयार किया जाएगा। कहा कि उद्यान में एक कुक्कुट पालन यूनिट भी लगाई जाएगी। जिला उद्यान अधिकारी डा. नरेंद्र कुमार ने बताया कि खांड्यूसैण उद्यान में सेब की विभिन्न प्रजातियों की 4 हजार पौध तैयार की जा रही है। साथ ही अखरोट में ग्राफ्टेट की 100 पौध तैयार की जा रही है। उद्यान में 10 महिलाओं को रोजगार भी दिया गया है। निरीक्षण में उपायुक्त ग्राम्य विकास अरुण कुमार राजपूत, मुख्य कृषि अधिकारी पौड़ी देवेंद्र सिंह राणा, अभिषेक रावत आदि शामिल रहे।