{"_id":"13-66670","slug":"Pauri-66670-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0932\u094b\u0915\u0928\u0943\u0924\u094d\u092f \u0915\u093e\u0930\u094d\u092f\u0936\u093e\u0932\u093e \u0936\u0941\u0930\u0942","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
लोकनृत्य कार्यशाला शुरू
Pauri
Published by:
Updated Thu, 11 Jul 2013 05:31 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
पौड़ी। गढ़ ज्योति सांस्कृतिक कला मंच की पहल पर सातवीं उत्तराखंडी लोकनृत्य कार्यशाला का शुभारंभ बुधवार से हो गया है। संस्था के अध्यक्ष भरत सिंह रावत ने बताया कि कार्यशाला में थड़िया, चौंफला, चांचड़ी, तांदी, छपेली आदि के गुर सिखाए जाएंगे। विभिन्न वर्गों में 80 प्रतिभागियों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला के समापन पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपरों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यशाला में सुदर्शन बिष्ट, अंकित नेगी, दीपक बिष्ट, गौरव नेगी और विनोद श्रीकोटी प्रशिक्षण देंगे।
पौड़ी। गढ़ ज्योति सांस्कृतिक कला मंच की पहल पर सातवीं उत्तराखंडी लोकनृत्य कार्यशाला का शुभारंभ बुधवार से हो गया है। संस्था के अध्यक्ष भरत सिंह रावत ने बताया कि कार्यशाला में थड़िया, चौंफला, चांचड़ी, तांदी, छपेली आदि के गुर सिखाए जाएंगे। विभिन्न वर्गों में 80 प्रतिभागियों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला के समापन पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपरों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यशाला में सुदर्शन बिष्ट, अंकित नेगी, दीपक बिष्ट, गौरव नेगी और विनोद श्रीकोटी प्रशिक्षण देंगे।