कोटद्वार। दि हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला और भोले जी महाराज की ओर से उत्तराखंड के पत्रकारों के लिए 50 लाख रुपये के कोष की घोषणा की गई है। दिल्ली में पत्रकार परिषद की ओर से रविवार को आयोजित कार्यक्रम में माता मंगला ने कहा कि यह कोष उत्तराखंड के पत्रकारों के दुख दर्द में सहभागी बनने के लिए बनाया गया है। पत्रकार जोखिम में रहते हुए कार्य करते हैं। इसलिए इससे यथासंभव मदद हो सकेगी।
हंस फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी कोटद्वार पदमेंद्र बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड पत्रकार परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में माता मंगला ने कहा कि मीडिया समाज का आइना है। वह सरकार, प्रशासन तथा जनता के बीच सेतु का काम करता है। कार्यक्रम में सीएम विजय बहुगुणा ने कहा कि हंस फाउंडेशन की ओर से की गई घोषणा सराहनीय है। इसके बाद सीएम और माता मंगला ने समाज सेवियों गणेश सिंह गरीब, कल्याण सिंह रावत, डा. हर्षवंति बिष्ट, शांति ठाकुर और स्याही देवी समिति शीतलाखेत को 11-11 हजार रुपये तथा प्रतीक चिह्न दिए। इसके साथ ही चार पत्रकारों को सम्मानित किया गया। वहीं मुख्यमंत्री ने भी सभी को 11-11 हजार रुपये देने की घोषणा की। इस मौके पर पूर्व आयुक्त एसएस पांगती, कम्युनिस्ट नेता समर भंडारी, नीरज शर्मा, कै. सी एस भंडारी, दिनेश कंडारी, अवतार नेगी और देवेंद्र उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।