पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
श्रीनगर। गढ़वाल विवि के प्रशासनिक भवन परिसर स्थित वॉलीबाल मैदान में प्रथम शीतकालीन वॉलीबाल प्रतियोगिता बृहस्पतिवार से शुरू हुई। पहले दिन हुए मैचों में जीत दर्ज कर जीआईसी डांगचौरा, पुलिस लाइन पौड़ी, गुरुरामराय श्रीनगर और पुलिस थाना श्रीनगर ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन अवसर पर पर्यावरणविद जगत सिंह जंगली, लखपत सिंह भंडारी और शहर कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। बृहस्पतिवार को पहला मैच एनआईटी-बी और देवभूमि क्लब देवलगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें एनआईटी-बी ने देवलगढ़ को 2-1 से पराजित किया। दूसरा मैच एनआईटी-ए और बीपीएड की टीम के बीच हुआ, जिसमें एनआईटी-ए ने 2-1 से विजय प्राप्त कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का क्वार्टर मैच जीआईसी डांगचौरा और एसजीआरआर श्रीनगर के बीच खेला गया। इस मैच में डांगचौरा ने सीधे सेटों में 2-0 से जीत लिया।
दूसरा क्वार्टर मैच एनआईटी और पुलिस लाइन पौड़ी के बीच खेला गया। मैच को पुलिस लाइन पौड़ी ने 2-0 से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। तीसरा क्वार्टर मैच में गुरुरामराय-बी की टीम ने टीचर्स क्लब को हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। अंतिम क्वार्टर मैच में पुलिस थाना श्रीनगर की टीम ने एनआईटी-बी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को खेले जाएंगे। मैच में जगदीश चौहान और विनय किमोठी निर्णायक रहे। इस मौके पर कृपाल सिंह पटवाल, प्रियंक रूडोला, राहुल, सपना और मुकेश आदि शामिल रहे। प्रतियोगिता के संयोजक परवेज अहमद रहे।
श्रीनगर। गढ़वाल विवि के प्रशासनिक भवन परिसर स्थित वॉलीबाल मैदान में प्रथम शीतकालीन वॉलीबाल प्रतियोगिता बृहस्पतिवार से शुरू हुई। पहले दिन हुए मैचों में जीत दर्ज कर जीआईसी डांगचौरा, पुलिस लाइन पौड़ी, गुरुरामराय श्रीनगर और पुलिस थाना श्रीनगर ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन अवसर पर पर्यावरणविद जगत सिंह जंगली, लखपत सिंह भंडारी और शहर कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। बृहस्पतिवार को पहला मैच एनआईटी-बी और देवभूमि क्लब देवलगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें एनआईटी-बी ने देवलगढ़ को 2-1 से पराजित किया। दूसरा मैच एनआईटी-ए और बीपीएड की टीम के बीच हुआ, जिसमें एनआईटी-ए ने 2-1 से विजय प्राप्त कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का क्वार्टर मैच जीआईसी डांगचौरा और एसजीआरआर श्रीनगर के बीच खेला गया। इस मैच में डांगचौरा ने सीधे सेटों में 2-0 से जीत लिया।
दूसरा क्वार्टर मैच एनआईटी और पुलिस लाइन पौड़ी के बीच खेला गया। मैच को पुलिस लाइन पौड़ी ने 2-0 से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। तीसरा क्वार्टर मैच में गुरुरामराय-बी की टीम ने टीचर्स क्लब को हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। अंतिम क्वार्टर मैच में पुलिस थाना श्रीनगर की टीम ने एनआईटी-बी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को खेले जाएंगे। मैच में जगदीश चौहान और विनय किमोठी निर्णायक रहे। इस मौके पर कृपाल सिंह पटवाल, प्रियंक रूडोला, राहुल, सपना और मुकेश आदि शामिल रहे। प्रतियोगिता के संयोजक परवेज अहमद रहे।