श्रीनगर। नव जागृत युवा संगठन की पहल पर आयोजित स्व. दीपक कुमार स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत बृहस्पतिवार को दो क्वाटर फाइनल मैच खेले गए। पहला मैच चमोली इलेवन और आईसी स्टार पॉली क्रिकेट तथा दूसरा मैच हिल्स रॉक वॉरियर और पीपलकोटी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें चमोली इलेवन और हिल्स रॉक वॉरियर की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।
रामलीला मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में बल्लेबाजी करते हुए चमोली इलेवन की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 207 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार पॉली की टीम 179 रन ही बना पाई। दूसरा क्वाटर फाइनल मैच हिल्स रॉक वॉरियर और पीपल कोटी क्रिकेट क्लब के मध्य हुआ, जिसमें पीपलकोटी की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 108 रन बनाए। जबकि हिल्स रॉक वॉरियर 12 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मैच के एंपायर देवेंद्र रावत, अरुण रावत और स्कोरर राहुल रहे, जबकि कामेंट्री कमाल अहमद ने की। आयोजक सचिव राहुल ने बताया कि शुक्रवार को सनराइज क्रिकेट क्लब और नारायणबगड क्रिकेट क्लब के बीच क्वाटर फाइनल मैच खेला जाएगा।
श्रीनगर। नव जागृत युवा संगठन की पहल पर आयोजित स्व. दीपक कुमार स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत बृहस्पतिवार को दो क्वाटर फाइनल मैच खेले गए। पहला मैच चमोली इलेवन और आईसी स्टार पॉली क्रिकेट तथा दूसरा मैच हिल्स रॉक वॉरियर और पीपलकोटी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें चमोली इलेवन और हिल्स रॉक वॉरियर की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।
रामलीला मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में बल्लेबाजी करते हुए चमोली इलेवन की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 207 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार पॉली की टीम 179 रन ही बना पाई। दूसरा क्वाटर फाइनल मैच हिल्स रॉक वॉरियर और पीपल कोटी क्रिकेट क्लब के मध्य हुआ, जिसमें पीपलकोटी की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 108 रन बनाए। जबकि हिल्स रॉक वॉरियर 12 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मैच के एंपायर देवेंद्र रावत, अरुण रावत और स्कोरर राहुल रहे, जबकि कामेंट्री कमाल अहमद ने की। आयोजक सचिव राहुल ने बताया कि शुक्रवार को सनराइज क्रिकेट क्लब और नारायणबगड क्रिकेट क्लब के बीच क्वाटर फाइनल मैच खेला जाएगा।