द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। द्वाराहाट इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र रहे रमेश उपाध्याय ने यहां विद्यालय पहुंचकर जरूरतमंद बच्चों को जूते बांटे। उन्होंने गरीबी के दिनों के अनुभव बच्चों के बीच साझा किए और लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर मेहनत करने का आह्वान किया।
मूल रूप से यहां ग्राम मैनोली निवासी पूर्व छात्र रमेश उपाध्याय कर्मचारी भविष्य निधि दिल्ली से सहायक आयुक्त पद से सेवानिवृत्त होने के बाद मंगलवार को विद्यालय पहुंचे। विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय परिवार ने उनका स्वागत किया। प्रधानाचार्य आलोक कुमार दास ने उनका योगदान बताया। उपाध्याय ने बताया कि वह एक गरीब परिवार से रहे।
इस विद्यालय से वर्ष 1980 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर वह उच्च पदों पर पहुंचे। उन्होंने विद्यालय विकास के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। समारोह को केएन जोशी, एचसी कबड़वाल आदि ने संबोधित किया। वहां मोहन जोशी, जीसी भट्ट, अनिल राजीव, अमित जोजफ, पंकज धानिक, बीएस मावड़ी, एमएस सिंह, राजेंद्र बिष्ट, नवीन गुसाईं आदि थे।
शिक्षकों और अभिभावक संघ ने बांटी ड्रेस
बागेश्वर। इंटर कॉलेज गागरीगोल में अभिभावक-शिक्षक संघ और शिक्षकों ने कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। बच्चों से मेहनत और लगन से पढ़ कर आदर्श नागरिक बनने के लिए कहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य नंदन सिंह अल्मिया ने छात्र-छात्राओं को ट्रैकसूट, बृजपाल वाल्मीकि ने ड्रेस, शिक्षिका आलोक किरन ने स्वेटर और किताबें बांटी।
शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष कैप्टन गोपाल सिंह राणा ने मोजे और जूते दिए। प्रधानाचार्य अल्मिया ने कहा कि आगामी सत्र में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर प्रबंधक दीपक पाठक, किशन सिंह थायत, प्रमिला आगरी, नवीन तिवारी, मनोज पांडेय, योगेश कांडपाल, मनोज बोरा आदि रहे।
द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। द्वाराहाट इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र रहे रमेश उपाध्याय ने यहां विद्यालय पहुंचकर जरूरतमंद बच्चों को जूते बांटे। उन्होंने गरीबी के दिनों के अनुभव बच्चों के बीच साझा किए और लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर मेहनत करने का आह्वान किया।
मूल रूप से यहां ग्राम मैनोली निवासी पूर्व छात्र रमेश उपाध्याय कर्मचारी भविष्य निधि दिल्ली से सहायक आयुक्त पद से सेवानिवृत्त होने के बाद मंगलवार को विद्यालय पहुंचे। विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय परिवार ने उनका स्वागत किया। प्रधानाचार्य आलोक कुमार दास ने उनका योगदान बताया। उपाध्याय ने बताया कि वह एक गरीब परिवार से रहे।
इस विद्यालय से वर्ष 1980 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर वह उच्च पदों पर पहुंचे। उन्होंने विद्यालय विकास के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। समारोह को केएन जोशी, एचसी कबड़वाल आदि ने संबोधित किया। वहां मोहन जोशी, जीसी भट्ट, अनिल राजीव, अमित जोजफ, पंकज धानिक, बीएस मावड़ी, एमएस सिंह, राजेंद्र बिष्ट, नवीन गुसाईं आदि थे।
शिक्षकों और अभिभावक संघ ने बांटी ड्रेस
बागेश्वर। इंटर कॉलेज गागरीगोल में अभिभावक-शिक्षक संघ और शिक्षकों ने कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। बच्चों से मेहनत और लगन से पढ़ कर आदर्श नागरिक बनने के लिए कहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य नंदन सिंह अल्मिया ने छात्र-छात्राओं को ट्रैकसूट, बृजपाल वाल्मीकि ने ड्रेस, शिक्षिका आलोक किरन ने स्वेटर और किताबें बांटी।
शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष कैप्टन गोपाल सिंह राणा ने मोजे और जूते दिए। प्रधानाचार्य अल्मिया ने कहा कि आगामी सत्र में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर प्रबंधक दीपक पाठक, किशन सिंह थायत, प्रमिला आगरी, नवीन तिवारी, मनोज पांडेय, योगेश कांडपाल, मनोज बोरा आदि रहे।