रामनगर (नैनीताल)। मरचूला में ग्रामीणों को बाघिन की दहशत से निजात दिलाने वाले वन कर्मी धीरज सिंह रावत के खिलाफ वन विभाग की ओर से की जा रही कार्रवाई से सामाजिक, राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों में आक्रोश है। सोमवार को सामाजिक संगठन वन कर्मी के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने और उन्हें सम्मानित करने की मांग को लेकर कॉर्बेट पार्क कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। सामाजिक, राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोगों ने कहा कि हिंसक जंगली जानवर (बाघ, तेंदुआ, सूअर, भालू, हाथी) आम लोगों पर हमला करने के साथ ही खेती को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जंगली जानवरों से सुरक्षा, फसलों और मारे गए मवेशियों का मुआवजा देने, मरचूला (सल्ट) में आतंक का पर्याय बने बाघिन के आतंक से निजात दिलाने वाले वन कर्मियों का उत्पीड़न करने की बजाय उन्हें सम्मानित करने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने सोमवार को प्रदर्शन करने और निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क को ज्ञापन देने का निर्णय लिया है।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी, समाजवादी लोक मंच के संयोजक मुनीश कुमार, इंकलाबी मजदूर केंद्र के महासचिव रोहित रुहेला ने कहा कि सभी संगठनों से जुड़े लोग सोमवार को कॉर्बेट पार्क कार्यालय पहुंचकर पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे।