हल्द्वानी। कोरोना के चलते दो साल तक रेलवे की आय पर ब्रेक सा लग गया था। मगर स्थितियां सामान्य होने के बाद फिर से रेलवे की आय ने रफ्तार पकड़ ली है। अक्तूबर में सबसे अधिक यात्रियों ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन से अपना सफर किया है जबकि अगस्त में रेलवे की सबसे अधिक आय हुई है।
इस साल अप्रैल से अक्तूबर तक काठगोदाम रेलवे स्टेशन से 113133 लोगों ने यात्रा की। इससे रेलवे को 40712234 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। कमाई के लिहाज से अगस्त का महीना रेलवे के लिए सबसे मुफीद रहा। अगस्त में 18586 यात्रियों ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन से सफर किया जिससे रेलवे को 9936732 रुपए राजस्व प्राप्त हुआ जबकि अक्तूबर माह में सबसे अधिक 24705 यात्रियों ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन से सफर तय किया। इससे रेलवे को 5655505 रुपए की आय हुई।
इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह का कहना है कि कोरोना के बाद परिस्थितियां सामान्य होने पर यात्रियों की संख्या बढ़ी है। अधिकतर लोग रेलवे की यात्रा पसंद कर रहे हैं जिससे रेलवे के राजस्व में भी बढ़ोतरी हुई है। यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
कोविड के कारण पिछले दो साल रहे फीके
हल्द्वानी। कोविड के चलते पिछले दो साल तक रेलवे की आय में भारी कमी आई थी। 2020-21 में मात्र 27043 यात्रियों ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन से यात्रा की। इससे रेलवे को 10207554 रुपये की आय हुई थी। वहीं 2021-22 में काठगोदाम रेलवे स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 70459 रही। इससे रेलवे को 31191130 रुपये राजस्व प्राप्त हुआ था।
वर्ष 2022-23 में काठगोदाम रेलवे की आय
माह यात्री संख्या आय
अप्रैल 7896 5098890
मई 10932 4563133
जून 15407 4354260
जुलाई 16819 6263691
अगस्त 18586 9936732
सितंबर 18788 4840023
अक्तूबर 24705 5655505