{"_id":"606f64a48ebc3e8d3456230e","slug":"promised-to-redeem-the-dignity-of-the-bar-nainital-news-hld421026457","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092c\u093e\u0930 \u0915\u0940 \u0917\u0930\u093f\u092e\u093e \u0915\u094b \u0928\u092f\u093e \u092e\u0941\u0915\u093e\u092e \u0926\u093f\u0932\u093e\u0928\u0947 \u0915\u093e \u0915\u093f\u092f\u093e \u0935\u093e\u092f\u0926\u093e","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
बार की गरिमा को नया मुकाम दिलाने का किया वायदा
नैनीताल में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में गैदरिंग में मौजूद अधिवक्ता।
- फोटो : NAINITAL
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
नैनीताल। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की आम सभा में अध्यक्ष और महासचिव पद के प्रत्याशियों ने बार की गरिमा को नया मुकाम दिलाने का वायदा किया है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव शुक्रवार (आज) होने हैं। चुनाव में 958 अधिवक्ता मतदान करेंगे।
चुनाव संचालन कमेटी ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए इन प्रत्याशियों के संबोधन को सुनने के लिए अलग अलग स्थानों में बड़ी स्क्रीनें लगाईं थीं। जहां पर आम सभा का लाइव टेलीकॉस्ट हुआ। जिससे एक स्थान पर भी भीड़ जमा नहीं हुई। अध्यक्षता मुख्य निर्वाचन अधिकारी रवींद्र बिष्ट और संचालन पूर्व उपाध्यक्ष पूरन रावत ने किया।
ये रहे मौजूद
आम सभा में निवर्तमान अध्यक्ष पूरन बिष्ट, सचिव जयवर्धन कांडपाल, महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर, मुख्य स्थायी अधिवक्ता चंद्रशेखर रावत, केंद्र सरकार के असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल राकेश थपलियाल, पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल, पूर्व अध्यक्ष एमसी कांडपाल, एमसी त्यागी, एसएस पवार, ललित बेलवाल, केएस बोरा, अमर शुक्ला शामिल थे। जबकि चुनाव कमेटी के सदस्य आलोक मेहरा, अनिल कुमार जोशी, राजेश जोशी, आसिफ अली, हीरेंद्र रावल, विजय लक्ष्मी फर्त्याल, मनोज मोहन, दिनेश सिंह बिष्ट, भाष्कर चन्द्र जोशी, विशाल मेहरा, अमित कापड़ी, पंकज शर्मा, सुहास रत्न जोशी, संगीता भारद्वाज उप चुनाव अधिकारी, मिलिंदराज, चरनजीत कौर, मनोज कुमार टिटगईं, दीपा, भूपेंद्र रावत, नवीन तिवारी, अंकित साह, पंकज कपिल, विक्रमादित्य साह व आशीष बेलवाल बैठक में मौजूद रहे।
नैनीताल। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की आम सभा में अध्यक्ष और महासचिव पद के प्रत्याशियों ने बार की गरिमा को नया मुकाम दिलाने का वायदा किया है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव शुक्रवार (आज) होने हैं। चुनाव में 958 अधिवक्ता मतदान करेंगे।
चुनाव संचालन कमेटी ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए इन प्रत्याशियों के संबोधन को सुनने के लिए अलग अलग स्थानों में बड़ी स्क्रीनें लगाईं थीं। जहां पर आम सभा का लाइव टेलीकॉस्ट हुआ। जिससे एक स्थान पर भी भीड़ जमा नहीं हुई। अध्यक्षता मुख्य निर्वाचन अधिकारी रवींद्र बिष्ट और संचालन पूर्व उपाध्यक्ष पूरन रावत ने किया।
ये रहे मौजूद
आम सभा में निवर्तमान अध्यक्ष पूरन बिष्ट, सचिव जयवर्धन कांडपाल, महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर, मुख्य स्थायी अधिवक्ता चंद्रशेखर रावत, केंद्र सरकार के असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल राकेश थपलियाल, पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल, पूर्व अध्यक्ष एमसी कांडपाल, एमसी त्यागी, एसएस पवार, ललित बेलवाल, केएस बोरा, अमर शुक्ला शामिल थे। जबकि चुनाव कमेटी के सदस्य आलोक मेहरा, अनिल कुमार जोशी, राजेश जोशी, आसिफ अली, हीरेंद्र रावल, विजय लक्ष्मी फर्त्याल, मनोज मोहन, दिनेश सिंह बिष्ट, भाष्कर चन्द्र जोशी, विशाल मेहरा, अमित कापड़ी, पंकज शर्मा, सुहास रत्न जोशी, संगीता भारद्वाज उप चुनाव अधिकारी, मिलिंदराज, चरनजीत कौर, मनोज कुमार टिटगईं, दीपा, भूपेंद्र रावत, नवीन तिवारी, अंकित साह, पंकज कपिल, विक्रमादित्य साह व आशीष बेलवाल बैठक में मौजूद रहे।