रामनगर (नैनीताल)। मालधन में युवक की गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को ढेला नदी के किनारे फेंका था। पुलिस ने हत्याकांड में कार्रवाई करते हुए 26 से अधिक लोगों से पूछताछ की। सूत्रों की माने तो पुलिस हत्यारे के करीब पहुंच गई है। सोमवार को हत्याकांड का खुलासा कर सकती है। अर्जुन उर्फ अजय कुमार (25) पुत्र शिव लाल निवासी कुंभगडार का शव शनिवार शाम ढेला नदी किनारे पॉपुलर के खेत में पड़ा था। पुलिस टीम शव की शिनाख्त के बाद हत्याकांड के खुलासे में जुट गई थी। मृतक के मामा किशन राम निवासी पुरानी बस्ती हनुमानगढ़ी मालधन की तहरीर पर पुलिस ने धारा 302 और 201 के तहत केस दर्ज किया था। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस हत्यारे के करीब पहुंच चुकी है। अब तक पुलिस ने 26 से अधिक लोगों से पूछताछ की है। सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि आरोपी को जल्द पकड़कर हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने हत्या आरोपी को पकड़ लिया है। युवक की हत्या रुपयों के लेनदेन को लेकर हुई थी। पुलिस सोमवार को हत्याकांड का खुलासा कर सकती है।