नैनीताल। नैनीताल निवासी होनहार बेटी नौसेना अकादमी एझीमाला केरल में ट्रेनिंग के बाद सब लेफ्टिनेंट बन गई हैं। पुत्री की इस उपलब्धि से परिजन खासे गदगद हैं। पासिंग आउट परेड के दौरान माता-पिता ने बेटी को स्ट्राइप्स पहनाए और छोटे भाई ने बहन को गोद में उठाकर खुशी का इजहार किया।
स्थानीय निवासी और पेशे से अधिवक्ता राम सिंह रौतेला और मोहन लाल साह इंटर कॉलेज की प्रवक्ता डॉ. बसंती रौतेला की पुत्री नैनिका रौतेला की कक्षा तक छह की शिक्षा नैनीताल के मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर से हुई। नैनिका ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई सेंट मैरी कान्वेंट विद्यालय से पूरी की। परिजनों के मुताबिक नैनिका बचपन से ही होनहार रही है। भारतीय सेना में चयनित होने से पहले वह इंटरनेशनल कंपनी एक्सेंसर गुड़गांव में गूगल के लिए एक इंजीनियर के रूप में काम कर रही थी। पिता राम सिंह रौतेला भी सेना में शामिल होना चाहते थे, लेकिन उनके इस सपने को बेटी नैनिका ने भारतीय नौ सेना में सब लेफ्टिनेंट बनकर पूरा किया। नैनिका के छोटे भाई हर्ष रौतेला वर्तमान में देहरादून स्थित लॉ कालेज से एलएलबी की पढ़ाई कर रहे हैं। परिजनों के मुताबिक लगभग 22 हफ्ते के कठिन प्रशिक्षण के बाद शनिवार को नैनिका पासआउट हुई हैं। नैनिका ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने नैनिका को बधाई दी है।
नैनीताल। नैनीताल निवासी होनहार बेटी नौसेना अकादमी एझीमाला केरल में ट्रेनिंग के बाद सब लेफ्टिनेंट बन गई हैं। पुत्री की इस उपलब्धि से परिजन खासे गदगद हैं। पासिंग आउट परेड के दौरान माता-पिता ने बेटी को स्ट्राइप्स पहनाए और छोटे भाई ने बहन को गोद में उठाकर खुशी का इजहार किया।
स्थानीय निवासी और पेशे से अधिवक्ता राम सिंह रौतेला और मोहन लाल साह इंटर कॉलेज की प्रवक्ता डॉ. बसंती रौतेला की पुत्री नैनिका रौतेला की कक्षा तक छह की शिक्षा नैनीताल के मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर से हुई। नैनिका ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई सेंट मैरी कान्वेंट विद्यालय से पूरी की। परिजनों के मुताबिक नैनिका बचपन से ही होनहार रही है। भारतीय सेना में चयनित होने से पहले वह इंटरनेशनल कंपनी एक्सेंसर गुड़गांव में गूगल के लिए एक इंजीनियर के रूप में काम कर रही थी। पिता राम सिंह रौतेला भी सेना में शामिल होना चाहते थे, लेकिन उनके इस सपने को बेटी नैनिका ने भारतीय नौ सेना में सब लेफ्टिनेंट बनकर पूरा किया। नैनिका के छोटे भाई हर्ष रौतेला वर्तमान में देहरादून स्थित लॉ कालेज से एलएलबी की पढ़ाई कर रहे हैं। परिजनों के मुताबिक लगभग 22 हफ्ते के कठिन प्रशिक्षण के बाद शनिवार को नैनिका पासआउट हुई हैं। नैनिका ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने नैनिका को बधाई दी है।