चोरगलिया (नैनीताल)। दो महीने से बंद पड़ी नंधौर नदी में खनन शुक्रवार से शुरू होगा। तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के डीएफओ संदीप कुमार की ओर से नए घन मीटर बढ़ाए जाने पर अनुमति पत्र जारी कर दिया है। डीएलएम केके उपाध्याय में चोरगलिया पहुंचकर बताया कि नौ अप्रैल से नंधौर के चारों पुराने गेटों में खनन कार्य शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि अभी कड़ापानी द्वितिय नए गेट को नहीं खोला जाएगा। (संवाद)
चोरगलिया (नैनीताल)। दो महीने से बंद पड़ी नंधौर नदी में खनन शुक्रवार से शुरू होगा। तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के डीएफओ संदीप कुमार की ओर से नए घन मीटर बढ़ाए जाने पर अनुमति पत्र जारी कर दिया है। डीएलएम केके उपाध्याय में चोरगलिया पहुंचकर बताया कि नौ अप्रैल से नंधौर के चारों पुराने गेटों में खनन कार्य शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि अभी कड़ापानी द्वितिय नए गेट को नहीं खोला जाएगा। (संवाद)