हल्द्वानी। कुमाऊं हाफ मैराथन के लिए शनिवार की सुबह सात से 11 बजे तक छोटे बड़े वाहन रोके जाएंगे। पुलिस अधिकारियों ने रूट डायवर्जन जारी कर फोर्स की तैनाती कर दी है।
यातायात पुलिस के अनुसार पंचायतघर तिराहा रामपुर रोड से आरटीओ रोड, छड़ायल की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर यह प्रतिबंध लागू होगा। देवलचौड़ तिराहे से हनुमान मंदिर कालाढूंगी रोड से आरटीओ रोड, रामपुर रोड की ओर जाने वाले समस्त वाहन रोके जाएंगे। त्रिमूर्ति तिराहा कालाढूंगी बाईपास रोड से गोविंदपुर गढ़वाल, आरटीओ रोड, छडायल की ओर जाने वाले समस्त वाहनों पर रोक रहेगी। इसी प्रकार गैस गोदाम तिराहा कालाढूंगी रोड से छड़ायल रामपुर रोड की ओर जाने वाले सभी वाहन चार घंटे रोके जाएंगे। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि हाफ मैराथन के लिए एंबुलेंस के अलावा पुलिस फोर्स को जगह जगह तैनात कर दिया गया है।
शहीद सैनिक सम्मान समारोह के लिए यह रहेगी पार्किंग व्यवस्था
हल्द्वानी। शहीद सैनिक सम्मान यात्रा में शामिल होने आए लोग अपने वाहनों को मिनी स्टेडियम में पार्क करेंगे। नैनीताल रोड से नैनीताल कोआपरेटिव बैंक तिराहा, बदरीपुरा से मिनी स्टेडियम गेट जाएंगे। कालाढूंगी रोड के वाहन अर्बन बैंक तिराहा से होते हुए मिनी स्टेडियम में वाहनों को खड़ा करेंगे।
हल्द्वानी। कुमाऊं हाफ मैराथन के लिए शनिवार की सुबह सात से 11 बजे तक छोटे बड़े वाहन रोके जाएंगे। पुलिस अधिकारियों ने रूट डायवर्जन जारी कर फोर्स की तैनाती कर दी है।
यातायात पुलिस के अनुसार पंचायतघर तिराहा रामपुर रोड से आरटीओ रोड, छड़ायल की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर यह प्रतिबंध लागू होगा। देवलचौड़ तिराहे से हनुमान मंदिर कालाढूंगी रोड से आरटीओ रोड, रामपुर रोड की ओर जाने वाले समस्त वाहन रोके जाएंगे। त्रिमूर्ति तिराहा कालाढूंगी बाईपास रोड से गोविंदपुर गढ़वाल, आरटीओ रोड, छडायल की ओर जाने वाले समस्त वाहनों पर रोक रहेगी। इसी प्रकार गैस गोदाम तिराहा कालाढूंगी रोड से छड़ायल रामपुर रोड की ओर जाने वाले सभी वाहन चार घंटे रोके जाएंगे। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि हाफ मैराथन के लिए एंबुलेंस के अलावा पुलिस फोर्स को जगह जगह तैनात कर दिया गया है।
शहीद सैनिक सम्मान समारोह के लिए यह रहेगी पार्किंग व्यवस्था
हल्द्वानी। शहीद सैनिक सम्मान यात्रा में शामिल होने आए लोग अपने वाहनों को मिनी स्टेडियम में पार्क करेंगे। नैनीताल रोड से नैनीताल कोआपरेटिव बैंक तिराहा, बदरीपुरा से मिनी स्टेडियम गेट जाएंगे। कालाढूंगी रोड के वाहन अर्बन बैंक तिराहा से होते हुए मिनी स्टेडियम में वाहनों को खड़ा करेंगे।