नैनीताल। वर्ष 2018 में धंसाव का शिकार हुई नैनीताल की लोअर माल रोड पर फिर से अलग-अलग जगहों पर धंसाव नजर आने लगा है। बरसात से ठीक पहले सड़क में हो रहा धंसाव प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
18 अक्तूबर 2018 को ग्रांट होटल के पास लोअर माल रोड का एक बड़ा हिस्सा दरककर नैनीझील में जा गिरा था। इसके बाद प्रशासन को महीने भर तक लोअर माल रोड पर यातायात बंद रखना पड़ा था। बाद में जिला प्रशासन के निर्देश पर लोनिवि ने बयासी लाख रुपये खर्च कर क्षतिग्रस्त हिस्से का अस्थायी मरम्मत कर किसी तरह यातायात शुरू करा दिया था।
चार साल बाद फिर लोअर माल पर ग्रांट होटल के पास ही नहीं बल्कि इसके आसपास और तल्लीताल में चुंगी के पास भू घंसाव नजर आने लगा है। यही नहीं अपर माल रोड पर भी कई जगह दरारें दिखने लगी हैं। ऐसे में जरूरी है कि समय रहते अपर और लोअर माल रोड दोनों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि स्थानीय लोगों के साथ साथ सैलानियों को भी किसी तरह की दिक्कतें न हों।
लाखों खर्च करने के बाद भी नतीजा सिफर
नैनीताल। पिछले वर्षों में लोअर माल रोड की सुरक्षा में विभाग समय-समय पर लाखों रुपये खर्च कर चुका है लेकिन अब तक सड़क पर हो रहे धंसाव को नहीं रोका जा सका है। वहीं, अपर और लोअर माल रोड पर साल दर साल वाहनों का दबाव बढ़ रहा है। पर्यटक सीजन के दौरान हर रोज हजारों वाहन इन सड़कों पर दौड़ते हैं।
लोअर माल रोड पर कहां-कहां धंसाव हो रहा है, इसकी जानकारी जुटाकर सुरक्षा कार्य कराए जाएंगे। माल रोड पर यातायात का दबाव कम करने के लिए शहर से बाहर पार्किंग स्थल विकसित करने की दिशा में भी काम कराया जाएगा।
-धीराज सिंह गर्ब्याल, डीएम नैनीताल
नैनीताल। वर्ष 2018 में धंसाव का शिकार हुई नैनीताल की लोअर माल रोड पर फिर से अलग-अलग जगहों पर धंसाव नजर आने लगा है। बरसात से ठीक पहले सड़क में हो रहा धंसाव प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
18 अक्तूबर 2018 को ग्रांट होटल के पास लोअर माल रोड का एक बड़ा हिस्सा दरककर नैनीझील में जा गिरा था। इसके बाद प्रशासन को महीने भर तक लोअर माल रोड पर यातायात बंद रखना पड़ा था। बाद में जिला प्रशासन के निर्देश पर लोनिवि ने बयासी लाख रुपये खर्च कर क्षतिग्रस्त हिस्से का अस्थायी मरम्मत कर किसी तरह यातायात शुरू करा दिया था।
चार साल बाद फिर लोअर माल पर ग्रांट होटल के पास ही नहीं बल्कि इसके आसपास और तल्लीताल में चुंगी के पास भू घंसाव नजर आने लगा है। यही नहीं अपर माल रोड पर भी कई जगह दरारें दिखने लगी हैं। ऐसे में जरूरी है कि समय रहते अपर और लोअर माल रोड दोनों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि स्थानीय लोगों के साथ साथ सैलानियों को भी किसी तरह की दिक्कतें न हों।
लाखों खर्च करने के बाद भी नतीजा सिफर
नैनीताल। पिछले वर्षों में लोअर माल रोड की सुरक्षा में विभाग समय-समय पर लाखों रुपये खर्च कर चुका है लेकिन अब तक सड़क पर हो रहे धंसाव को नहीं रोका जा सका है। वहीं, अपर और लोअर माल रोड पर साल दर साल वाहनों का दबाव बढ़ रहा है। पर्यटक सीजन के दौरान हर रोज हजारों वाहन इन सड़कों पर दौड़ते हैं।
लोअर माल रोड पर कहां-कहां धंसाव हो रहा है, इसकी जानकारी जुटाकर सुरक्षा कार्य कराए जाएंगे। माल रोड पर यातायात का दबाव कम करने के लिए शहर से बाहर पार्किंग स्थल विकसित करने की दिशा में भी काम कराया जाएगा।
-धीराज सिंह गर्ब्याल, डीएम नैनीताल