नैनीताल। नैनी झील में नौकायन करने वाले पर्यटकों तथा अन्य स्थानीय लोगों को अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी। नगरपालिका ने पैडल और रोईंग दोनों नावों से नौकायन का किराया 50-50 रुपये बढ़ा दिया है। पालिका की बोर्ड बैठक में इस फैसले के साथ-साथ पालिकाध्यक्ष को 10 हजार तथा सभासदों को पांच हजार रुपये हर मानदेय दिए जाने का प्रस्ताव पास किया गया। यह प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।
सोमवार को पालिकाध्यक्ष श्याम नारायण की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि रोईंग बोट से नैनी झील का पूर्ण चक्कर 150 रुपये के बजाय 200 रुपये में पूरा करवाया जाएगा। जबकि आधा चक्कर 100 के बजाय 150 रुपये में लगेगा। पैडल बोट में फोर सीटर का किराया 150 से 200 तथा रुपये टू सीटर का 100 से 150 रुपये प्रति घंटा होगा। पालिका उपसमितियों का गठन करते हुए वित्त समिति का अध्यक्ष पालिकाध्यक्ष को बनाया गया। नीतू बोहरा को शिक्षा समिति, नितेंद्र प्रसाद को कर निर्धारण समिति, कैलाश अधिकारी को फ्लैट समिति, भूपाल कार्की को स्वास्थ्य समिति, मनमोहन सिंह नेगी को हाट फड़ समिति, अजय भट्ट पुस्तकालय समिति तथा सुमित कुमार सार्वजनिक निर्माण समिति अध्यक्ष बनाए गए।
इसी तरह मल्लीताल क्षेत्र में बड़ा मीट की दुकान के पक्ष में पांच सभासदों ने विरोध में वोटिंग की तो तय किया इस सुझाव पर बाद में चर्चा होगी। 13वें वित्त आयोग से प्राप्त 63.14 लाख की धनराशि से तमाम कार्य कराने पर भी निर्णय हुआ। बैठक में पालिका के ईओ रोहिताश शर्मा समेत सभी सभासद मौजूद थे।
नैनीताल। नैनी झील में नौकायन करने वाले पर्यटकों तथा अन्य स्थानीय लोगों को अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी। नगरपालिका ने पैडल और रोईंग दोनों नावों से नौकायन का किराया 50-50 रुपये बढ़ा दिया है। पालिका की बोर्ड बैठक में इस फैसले के साथ-साथ पालिकाध्यक्ष को 10 हजार तथा सभासदों को पांच हजार रुपये हर मानदेय दिए जाने का प्रस्ताव पास किया गया। यह प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।
सोमवार को पालिकाध्यक्ष श्याम नारायण की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि रोईंग बोट से नैनी झील का पूर्ण चक्कर 150 रुपये के बजाय 200 रुपये में पूरा करवाया जाएगा। जबकि आधा चक्कर 100 के बजाय 150 रुपये में लगेगा। पैडल बोट में फोर सीटर का किराया 150 से 200 तथा रुपये टू सीटर का 100 से 150 रुपये प्रति घंटा होगा। पालिका उपसमितियों का गठन करते हुए वित्त समिति का अध्यक्ष पालिकाध्यक्ष को बनाया गया। नीतू बोहरा को शिक्षा समिति, नितेंद्र प्रसाद को कर निर्धारण समिति, कैलाश अधिकारी को फ्लैट समिति, भूपाल कार्की को स्वास्थ्य समिति, मनमोहन सिंह नेगी को हाट फड़ समिति, अजय भट्ट पुस्तकालय समिति तथा सुमित कुमार सार्वजनिक निर्माण समिति अध्यक्ष बनाए गए।
इसी तरह मल्लीताल क्षेत्र में बड़ा मीट की दुकान के पक्ष में पांच सभासदों ने विरोध में वोटिंग की तो तय किया इस सुझाव पर बाद में चर्चा होगी। 13वें वित्त आयोग से प्राप्त 63.14 लाख की धनराशि से तमाम कार्य कराने पर भी निर्णय हुआ। बैठक में पालिका के ईओ रोहिताश शर्मा समेत सभी सभासद मौजूद थे।