{"_id":"116-58710","slug":"Nainital-58710-116","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0939\u093e\u0908\u0915\u094b\u0930\u094d\u091f \u092c\u093e\u0930 \u090f\u0938\u094b\u0938\u093f\u090f\u0936\u0928 \u0915\u0947 \u091a\u0941\u0928\u093e\u0935 17 \u0915\u094b","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव 17 को
Nainital
Published by:
Updated Tue, 09 Jul 2013 05:31 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
नैनीताल। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सभागार में सोमवार को मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज पुरोहित की अध्यक्षता में बैठक हुईञ जिसमें एसोसिएशन के चुनाव की तिथि 17 जुलाई घोषित की गई। तय किया गया कि नामांकन पत्र 9 जुलाई को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं। 10 तथा 11 जुलाई को 11 से 2 बजे तक नामांकन होंगे। 12 को नाम वापसी, 15 को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 16 जुलाई को आम सभा में प्रत्याशियों (अध्यक्ष और सचिव) का संबोधन अपराह्न एक बजे से होगा। 17 जुलाई को सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान होगा। उसके बाद सायं 5.30 बजे से मतगणना शुरू होगी। मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव समिति की बैठक मेें जितेंद्र चौधरी, योगेश पचोलिया, बसवानंद मौलखी, एसएस यादव, योगेश पांडे, सुशील वशिष्ठ, शैलेंद्र नोडियाल, विजय खंडूरी, रवि जोशी, रवि बाबुलकर, एचएस ढिल्लन व राजीव बिष्ट मौजूद थे।
नैनीताल। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सभागार में सोमवार को मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज पुरोहित की अध्यक्षता में बैठक हुईञ जिसमें एसोसिएशन के चुनाव की तिथि 17 जुलाई घोषित की गई। तय किया गया कि नामांकन पत्र 9 जुलाई को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं। 10 तथा 11 जुलाई को 11 से 2 बजे तक नामांकन होंगे। 12 को नाम वापसी, 15 को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 16 जुलाई को आम सभा में प्रत्याशियों (अध्यक्ष और सचिव) का संबोधन अपराह्न एक बजे से होगा। 17 जुलाई को सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान होगा। उसके बाद सायं 5.30 बजे से मतगणना शुरू होगी। मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव समिति की बैठक मेें जितेंद्र चौधरी, योगेश पचोलिया, बसवानंद मौलखी, एसएस यादव, योगेश पांडे, सुशील वशिष्ठ, शैलेंद्र नोडियाल, विजय खंडूरी, रवि जोशी, रवि बाबुलकर, एचएस ढिल्लन व राजीव बिष्ट मौजूद थे।