हल्द्वानी। वनभूलपुरा-गौलापार संपर्क मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलवंत मेहरा के इकलौते बेटे रोहित मेहरा की मौत हो गई। शनिवार देर शाम बाइक से घर लौटते वक्त अज्ञात वाहन ने रोहित की बाइक को टक्कर मारी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे टेंपो से बेस अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बावजूद एंबुलेंस के मौके पर न पहुंचने से गुस्साए लोगोें ने हंगामा किया और कोतवाली घेरकर विरोध जताया।
बलवंत मेहरा चोरगलिया के आमबाग डांठ में रहते हैं। रोहित (22) एमबीपीजी कालेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। शनिवार को रोहित देर शाम करीब साढे़ सात बजे बाइक से लौट रहा था। इसी दौरान स्लॉटर हाउस के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी और आरोपी चालक मय वाहन लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे लोगाें ने रोहित को तड़पते देखकर एंबुलेंस सेवा 108 को फोन किया मगर आधे घंटे तक एंबुलेंस नहीं आई। करीब सवा आठ बजे रोहित के पिता बलवंत को हादसे की खबर मिली और वह पड़ोसियों को साथ मौके पर पहुंचे। इससे पहले पुलिस रोहित को बेस अस्पताल ले आई मगर चिकित्सकों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। बाद में अस्पताल पहुंचे बलवंत बेटे का शव देखकर बदहवाश हो गए। कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। रविवार को रोहित की रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर अंत्येष्टि कर दी गई। उधर, एंबुलेंस सेवा के मौके पर न पहुंचने से गुस्साई भीड़ ने अस्पताल में हंगामा किया और इसके बाद कोतवाली पहुंचकर एंबुलेंस सेवा कर्मियों के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया।