हल्द्वानी। फिर से लौटे कोहरे की वजह से रोडवेज बसों के पहिए थमने लगे हैं। बुधवार रात कोहरे की वजह से बसें करीब सात से आठ घंटे देरी से गंतव्य तक पहुंची। जबकि बृहस्पतिवार को तो कोहरे का असर इतना रहा कि दिल्ली, हरिद्वार और देहरादून के लिए चलने वाली सात बसें रोडवेज को रद्द करनी पड़ी। इसके अलावा कई बसें तीन से चार घंटे की देरी से पहुंची।
पिछले कुछ दिनों से लगातार छा रहे घने कोहरे की वजह से रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। चालकों को भी बस को सही सलामत ले जाना किसी जंग जीतने से कम नहीं लग रहा। धीमी रफ्तार से बसों को जैसे तैसे मंजिल तक पहुंचाया जा रहा है। ज्यादा दिक्कत रात को हल्द्वानी से दिल्ली, देहरादून और हरिद्वार जाने वाली बसों को हो रही है। बुधवार देर रात बरेली-मुरादाबार रूट पर भयंकर कोहरे की वजह से दिल्ली जाने वाली कई बसें करीब सात से आठ घंटे तक सड़क पर ही खड़ी रहीं। कोहरे की वजह से अन्य वाहन भी वहां से आगे नहीं बढ़ सके। जिससे रास्ते में लंबा जाम लगा रहा। कई किलोमीटर के इस जाम को कोहरा कम होने के बाद भी खुलने में लंबा समय लगा। बृहस्पतिवार शाम से ही मैदानी इलाकों में लगने वाले घने कोहरे को देखते हुए रोडवेज ने दिल्ली की पांच, हरिद्वार की एक और देहरादून की एक बस रद्द कर दी। कोहरा बढ़ने के साथ यात्रियों की संख्या भी रात में कम होने लगी है।
स्थिति जाने लायक नहीं थी
शाम से ही मैदानों में घना कोहरा छाने लगा था। जिस कारण इन बसों को रद्द करना पड़ा। क्योंकि ये ऐसे कोहरे में जाने की स्थिति में नहीं थी। ऐसे में रिस्क नहीं लिया जा सकता था। एआरएम
हल्द्वानी। फिर से लौटे कोहरे की वजह से रोडवेज बसों के पहिए थमने लगे हैं। बुधवार रात कोहरे की वजह से बसें करीब सात से आठ घंटे देरी से गंतव्य तक पहुंची। जबकि बृहस्पतिवार को तो कोहरे का असर इतना रहा कि दिल्ली, हरिद्वार और देहरादून के लिए चलने वाली सात बसें रोडवेज को रद्द करनी पड़ी। इसके अलावा कई बसें तीन से चार घंटे की देरी से पहुंची।
पिछले कुछ दिनों से लगातार छा रहे घने कोहरे की वजह से रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। चालकों को भी बस को सही सलामत ले जाना किसी जंग जीतने से कम नहीं लग रहा। धीमी रफ्तार से बसों को जैसे तैसे मंजिल तक पहुंचाया जा रहा है। ज्यादा दिक्कत रात को हल्द्वानी से दिल्ली, देहरादून और हरिद्वार जाने वाली बसों को हो रही है। बुधवार देर रात बरेली-मुरादाबार रूट पर भयंकर कोहरे की वजह से दिल्ली जाने वाली कई बसें करीब सात से आठ घंटे तक सड़क पर ही खड़ी रहीं। कोहरे की वजह से अन्य वाहन भी वहां से आगे नहीं बढ़ सके। जिससे रास्ते में लंबा जाम लगा रहा। कई किलोमीटर के इस जाम को कोहरा कम होने के बाद भी खुलने में लंबा समय लगा। बृहस्पतिवार शाम से ही मैदानी इलाकों में लगने वाले घने कोहरे को देखते हुए रोडवेज ने दिल्ली की पांच, हरिद्वार की एक और देहरादून की एक बस रद्द कर दी। कोहरा बढ़ने के साथ यात्रियों की संख्या भी रात में कम होने लगी है।
स्थिति जाने लायक नहीं थी
शाम से ही मैदानों में घना कोहरा छाने लगा था। जिस कारण इन बसों को रद्द करना पड़ा। क्योंकि ये ऐसे कोहरे में जाने की स्थिति में नहीं थी। ऐसे में रिस्क नहीं लिया जा सकता था। एआरएम