हल्द्वानी। शुक्रवार से बैंकों में लगातार तीन दिन अवकाश रहेगा। बैंकों की छुट्टी के चलते गुरुवार को सार्वजनिक और निजी बैंकों में ग्राहकाें की जबर्दस्त भीड़ रही। ग्राहकों की सहूलियत को देखते हुए एसबीआई की ब्रांचों में शाम छह बजे तक ग्राहक लेनदेन हुआ। बैंकों के बंद रहने से शुक्रवार से ग्राहकों की निर्भरता एटीएम सेवाओं पर रहेगी।
हल्द्वानी में निजी, सार्वजनिक, ग्रामीण और कोआपरेटिव क्षेत्र के 31 बैंक हैं। अनुमान के मुताबिक हल्द्वानी में सभी बैंकों में प्रतिदिन करीब चार अरब रुपये का टर्नओवर होता है। इसमें करीब एक करोड़ रुपये की कैश निकासी एटीएम सेवाओं पर निर्भर है। शुक्रवार को ईद-उल-मिलाद-उल-नबी और शनिवार को गणतंत्र दिवस के बाद 27 जनवरी को रविवार साप्ताहिक अवकाश पड़ रहा है। बैंक लगातार तीन दिन बंद हैं। बैंकों की छुट्टी के चलते एसबीआई की सभी ब्रांचें गुरुवार को दो घंटे अतिरिक्त खुली रही। शाम छह बजे तक एसबीआई शाखाओं में ग्राहक लेनदेन और सात बजे तक कामकाज निपटाया गया। एसबीआई, पीएनबी और बॉब की प्रमुख ब्रांचें ग्राहकों से ठसाठस रही। इन बैंकों में ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रही।
हल्द्वानी। शुक्रवार से बैंकों में लगातार तीन दिन अवकाश रहेगा। बैंकों की छुट्टी के चलते गुरुवार को सार्वजनिक और निजी बैंकों में ग्राहकाें की जबर्दस्त भीड़ रही। ग्राहकों की सहूलियत को देखते हुए एसबीआई की ब्रांचों में शाम छह बजे तक ग्राहक लेनदेन हुआ। बैंकों के बंद रहने से शुक्रवार से ग्राहकों की निर्भरता एटीएम सेवाओं पर रहेगी।
हल्द्वानी में निजी, सार्वजनिक, ग्रामीण और कोआपरेटिव क्षेत्र के 31 बैंक हैं। अनुमान के मुताबिक हल्द्वानी में सभी बैंकों में प्रतिदिन करीब चार अरब रुपये का टर्नओवर होता है। इसमें करीब एक करोड़ रुपये की कैश निकासी एटीएम सेवाओं पर निर्भर है। शुक्रवार को ईद-उल-मिलाद-उल-नबी और शनिवार को गणतंत्र दिवस के बाद 27 जनवरी को रविवार साप्ताहिक अवकाश पड़ रहा है। बैंक लगातार तीन दिन बंद हैं। बैंकों की छुट्टी के चलते एसबीआई की सभी ब्रांचें गुरुवार को दो घंटे अतिरिक्त खुली रही। शाम छह बजे तक एसबीआई शाखाओं में ग्राहक लेनदेन और सात बजे तक कामकाज निपटाया गया। एसबीआई, पीएनबी और बॉब की प्रमुख ब्रांचें ग्राहकों से ठसाठस रही। इन बैंकों में ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रही।