{"_id":"37754","slug":"Nainital-37754-116","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0938\u093e\u0902\u0938\u094d\u0915\u0943\u0924\u093f\u0915, \u092e\u0928\u094b\u0930\u0902\u091c\u0915 \u0915\u093e\u0930\u094d\u092f\u0915\u094d\u0930\u092e \u0928\u0939\u0940\u0902 \u0939\u094b\u0902\u0917\u0947","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
सांस्कृतिक, मनोरंजक कार्यक्रम नहीं होंगे
Nainital
Updated Wed, 15 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
हल्द्वानी। इस बार प्रदेश में सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों, संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रम नहीं हाेंगे। उत्तरकाशी जिले में आपदा के कारण स्वतंत्रता दिवस सादगीपूर्वक मनाने का फैसला लिया गया है। मुख्य सचिव ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। एडीएम की ओर से सरकारी आफिसों में मुख्य सचिव के शासनादेश का हवाला देते हुए सर्कुलर भेज दिया गया है। सीडीओ आफिस से जिले के ब्लाक, शिक्षा दफ्तरों और सभी स्कूल, विद्यालयों में सर्कुलर भेजने के आदेश दिए गए थे। कि सभी जनपदों में 15 अगस्त की सुबह आठ बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। साढे़ नौ बजेे जिलाधिकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण होगा।
हल्द्वानी। इस बार प्रदेश में सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों, संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रम नहीं हाेंगे। उत्तरकाशी जिले में आपदा के कारण स्वतंत्रता दिवस सादगीपूर्वक मनाने का फैसला लिया गया है। मुख्य सचिव ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। एडीएम की ओर से सरकारी आफिसों में मुख्य सचिव के शासनादेश का हवाला देते हुए सर्कुलर भेज दिया गया है। सीडीओ आफिस से जिले के ब्लाक, शिक्षा दफ्तरों और सभी स्कूल, विद्यालयों में सर्कुलर भेजने के आदेश दिए गए थे। कि सभी जनपदों में 15 अगस्त की सुबह आठ बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। साढे़ नौ बजेे जिलाधिकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण होगा।