हल्द्वानी। दुस्साहसी चोरों ने हल्द्वानी पर हल्ला बोल दिया है। पुलिस पता नहीं कहां मुंह छुपा कर सोई है। कानून व्यवस्था को ठेंगे पर रखने वाले चोरों ने सोमवार रात जयदेवपुर गांव में किसान के घर को निशाना बनाया। किसान का 17 लाख रुपया नकद और दस तोला सोना चोर ले गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने हमेशा की तरह मौका मुआयना जरूर कर लिया है। सीओ प्रमेंद्र डोबाल के नेतृत्व में ड्यूटी पर पहुंचे खाकी वर्दीधारियों और फोरेंसिक एक्सपर्टस ने अलमारी और चोरों फिंगर प्रिंट लिए हैं। हालांकि अब तक हो रही धड़ाधड़ चोरियों में लिए गए फिंगर प्रिंटों का क्या हुआ पता नहीं। कुसुमखेड़ा में दस अगस्त की रात सर्राफा व्यवसायी की दुकान में हुई चोरी का सुराग तक नहीं लगा। व्यापारी नेता राजीव जायसवाल के यहां हुई चोरी का आधा माल कहां गया इसका भी पुलिस पता नहीं कर सकी लेकिन चोर है कि लगातार नये निशाने साध रहे हैं।
आरटीओ रोड स्थित वासुदेवपुरम कालोनी के पास जयदेवपुर गांव में किसान कुलवंत सिंह का मकान है। कुलवंत सोमवार को अपने किच्छा स्थित फार्म गए थे। घर पर उनकी पत्नी सिंदर कौर, बेटी नवनीत और बेटा करमवीर सिंह थे। रिश्तेदार गगनदीप सिंह भी आया हुआ है। देर रात सिंदर कौर मुख्य गेट के चैनल में दो ताले डालकर बच्चों के साथ सो गईं। अन्य कमरो के ताले खुले थे। सिंदर के कमरे के बगल वाले कमरे में अलमारी रखी है। चार माह पूर्व बेची जमीन का 17 लाख रुपया और जेवर इस अलमारी में ही रखा था।
मंगलवार तड़के करीब पांच बजे सिंदर कौर उठी तो मकान में कपड़े फैले थे। छोटे-छोटे दो संदूक मुख्य गेट के पास खुले पड़े थे। चैनल के दोनों ताले जमीन पर थे। अलमारी से नकदी, जेवर गायब थे। सिंदर कौर ने बेटे को जगाकर पति को फोन किया। कुलवंत तुरंत पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मुखानी चौकी प्रभारी संजय पांडेय पहुंचे और वह सबकुछ खंगाला जो चोर रात में ही साफ कर गए थे। छानबीन में पुलिस को कुलवंत के घर से कुछ दूरी पर जिसमें कैश रखा था, वह थैली मिली और नंगे पैरों के निशान मिले हैं। कुलवंत ने पुलिस को तहरीर देकर गले का हार, चेन, झुमकी, लेडीज-जेंट्स अंगुठियां आदि जेवरों के साथ 17 लाख रुपये कैश चोरी होना बताया है।
किसी काम की पुलिस
हल्द्वानी। कुसुमखेड़ा क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातों से लोग दहशत में हैं। कुसुमखेड़ा में सर्राफा व्यवसायी विनय वर्मा की हिमांशु ज्वैलर्स शॉप को जिस तरह चोरों ने निशाना बनाया उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरों को पुलिस की कितनी चिंता है। चोर तिजोरी ही उखाड़कर ले गए लेकिन अपनी हल्द्वानी पुलिस को कुछ पता नहीं चला। आज तक सुराग भी नहीं लगा। अब पांच दिन बाद फिर चोरों ने किसान के घर धावा बोल उसकी गाड़ी मेहनत की कमाई साफ कर दी। यहां भी बेचारी पुलिस को कुछ पता नहीं। हां, तहकीकात फिर शुरू हो गई है।
गश्त भी नहीं करती पुलिस
लगातार वारदातों से सहमे लोगों का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में कानून व्यवस्था जैसी कोई चीज नहीं रह गई है। रात में पुलिस कर्मी गश्त तक नहीं करते। पुलिस के नाकारेपन से चोरों की हौसले बुलंद हैं। गुस्साए लोगों का आरोप है कि पुलिस केवल तनख्वाह लेने को नौकरी कर रहे हैं लोगों की सुरक्षा से खाकी का कोई लेनादेना नहीं है।
हल्द्वानी। दुस्साहसी चोरों ने हल्द्वानी पर हल्ला बोल दिया है। पुलिस पता नहीं कहां मुंह छुपा कर सोई है। कानून व्यवस्था को ठेंगे पर रखने वाले चोरों ने सोमवार रात जयदेवपुर गांव में किसान के घर को निशाना बनाया। किसान का 17 लाख रुपया नकद और दस तोला सोना चोर ले गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने हमेशा की तरह मौका मुआयना जरूर कर लिया है। सीओ प्रमेंद्र डोबाल के नेतृत्व में ड्यूटी पर पहुंचे खाकी वर्दीधारियों और फोरेंसिक एक्सपर्टस ने अलमारी और चोरों फिंगर प्रिंट लिए हैं। हालांकि अब तक हो रही धड़ाधड़ चोरियों में लिए गए फिंगर प्रिंटों का क्या हुआ पता नहीं। कुसुमखेड़ा में दस अगस्त की रात सर्राफा व्यवसायी की दुकान में हुई चोरी का सुराग तक नहीं लगा। व्यापारी नेता राजीव जायसवाल के यहां हुई चोरी का आधा माल कहां गया इसका भी पुलिस पता नहीं कर सकी लेकिन चोर है कि लगातार नये निशाने साध रहे हैं।
आरटीओ रोड स्थित वासुदेवपुरम कालोनी के पास जयदेवपुर गांव में किसान कुलवंत सिंह का मकान है। कुलवंत सोमवार को अपने किच्छा स्थित फार्म गए थे। घर पर उनकी पत्नी सिंदर कौर, बेटी नवनीत और बेटा करमवीर सिंह थे। रिश्तेदार गगनदीप सिंह भी आया हुआ है। देर रात सिंदर कौर मुख्य गेट के चैनल में दो ताले डालकर बच्चों के साथ सो गईं। अन्य कमरो के ताले खुले थे। सिंदर के कमरे के बगल वाले कमरे में अलमारी रखी है। चार माह पूर्व बेची जमीन का 17 लाख रुपया और जेवर इस अलमारी में ही रखा था।
मंगलवार तड़के करीब पांच बजे सिंदर कौर उठी तो मकान में कपड़े फैले थे। छोटे-छोटे दो संदूक मुख्य गेट के पास खुले पड़े थे। चैनल के दोनों ताले जमीन पर थे। अलमारी से नकदी, जेवर गायब थे। सिंदर कौर ने बेटे को जगाकर पति को फोन किया। कुलवंत तुरंत पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मुखानी चौकी प्रभारी संजय पांडेय पहुंचे और वह सबकुछ खंगाला जो चोर रात में ही साफ कर गए थे। छानबीन में पुलिस को कुलवंत के घर से कुछ दूरी पर जिसमें कैश रखा था, वह थैली मिली और नंगे पैरों के निशान मिले हैं। कुलवंत ने पुलिस को तहरीर देकर गले का हार, चेन, झुमकी, लेडीज-जेंट्स अंगुठियां आदि जेवरों के साथ 17 लाख रुपये कैश चोरी होना बताया है।
किसी काम की पुलिस
हल्द्वानी। कुसुमखेड़ा क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातों से लोग दहशत में हैं। कुसुमखेड़ा में सर्राफा व्यवसायी विनय वर्मा की हिमांशु ज्वैलर्स शॉप को जिस तरह चोरों ने निशाना बनाया उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरों को पुलिस की कितनी चिंता है। चोर तिजोरी ही उखाड़कर ले गए लेकिन अपनी हल्द्वानी पुलिस को कुछ पता नहीं चला। आज तक सुराग भी नहीं लगा। अब पांच दिन बाद फिर चोरों ने किसान के घर धावा बोल उसकी गाड़ी मेहनत की कमाई साफ कर दी। यहां भी बेचारी पुलिस को कुछ पता नहीं। हां, तहकीकात फिर शुरू हो गई है।
गश्त भी नहीं करती पुलिस
लगातार वारदातों से सहमे लोगों का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में कानून व्यवस्था जैसी कोई चीज नहीं रह गई है। रात में पुलिस कर्मी गश्त तक नहीं करते। पुलिस के नाकारेपन से चोरों की हौसले बुलंद हैं। गुस्साए लोगों का आरोप है कि पुलिस केवल तनख्वाह लेने को नौकरी कर रहे हैं लोगों की सुरक्षा से खाकी का कोई लेनादेना नहीं है।