{"_id":"37521","slug":"Nainital-37521-116","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092f\u0941\u0935\u0924\u0940 \u0915\u0947 \u0938\u094c\u0926\u0947 \u092e\u0947\u0902 \u0915\u093e\u0936\u0940\u092a\u0941\u0930 \u0915\u0947 \u0926\u094b \u0905\u0928\u094d\u092f \u0906\u0930\u094b\u092a\u0940 \u0917\u093f\u0930\u092b\u094d\u0924\u093e\u0930","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
युवती के सौदे में काशीपुर के दो अन्य आरोपी गिरफ्तार
Nainital
Updated Mon, 13 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
रामनगर। हल्द्वानी निवासी युवती की हरियाणा निवासी युवक से शादी के बहाने खरीद फरोख्त के मामले में पुलिस ने काशीपुर के दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब्दुल्ला बिल्डिंग बरेली रोड हल्द्वानी निवासी पारुल पाल उर्फ पार्वती ने गत माह राजपुरा हल्द्वानी निवासी युवती को जिला हिसार हरियाणा के ग्राम किन्नर निवासी रामनिवास से 50 हजार रुपए में सौदा किया। पुलिस ने हल्द्वानी निवासी पारुल, उसके दामाद धर्मवीर सिंह समेत क्रेता रामनिवास को भी उसी दिन पकड़ लिया था। पुलिस तभी से इस सौदेबाजी में शामिल दो अन्य आरोपियों की भी तलाश में जुटी थी। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बीबीडी जुयाल ने बताया कि रविवार को शेष दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें काशीपुर क्षेत्र के ग्राम करनपुर कुंडा निवासी फूलचंद्र, उसी क्षेत्र के ग्राम केसरी गणेशपुर निवासी अमर सिंह शामिल हैं।
रामनगर। हल्द्वानी निवासी युवती की हरियाणा निवासी युवक से शादी के बहाने खरीद फरोख्त के मामले में पुलिस ने काशीपुर के दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब्दुल्ला बिल्डिंग बरेली रोड हल्द्वानी निवासी पारुल पाल उर्फ पार्वती ने गत माह राजपुरा हल्द्वानी निवासी युवती को जिला हिसार हरियाणा के ग्राम किन्नर निवासी रामनिवास से 50 हजार रुपए में सौदा किया। पुलिस ने हल्द्वानी निवासी पारुल, उसके दामाद धर्मवीर सिंह समेत क्रेता रामनिवास को भी उसी दिन पकड़ लिया था। पुलिस तभी से इस सौदेबाजी में शामिल दो अन्य आरोपियों की भी तलाश में जुटी थी। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बीबीडी जुयाल ने बताया कि रविवार को शेष दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें काशीपुर क्षेत्र के ग्राम करनपुर कुंडा निवासी फूलचंद्र, उसी क्षेत्र के ग्राम केसरी गणेशपुर निवासी अमर सिंह शामिल हैं।