हल्द्वानी। बेखौफ चोरों ने राजारानी विहार में एक फैक्ट्री मैनेजर का बंद मकान खंगाल डाला। चोरों ने दरवाजे का कुंडा उखाड़कर वारदात को अंजाम दिया। मैनेजर पांच दिन पूर्व परिवार के साथ दिल्ली गये हैं। रविवार की शाम पड़ोसी के गमलों में पानी डालने मैनेजर के मकान पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई। टीपीनगर पुलिस ने छानबीन कर चोरों की धरपकड़ शुरू कर दी है। चोरों ने कितने लाख का माल साफ किया है, इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। फार्म नंबर तीन क्षेत्र के राजारानी विहार कालोनी निवासी भारत सहगल सितारगंज सिडकुल की एक फैक्ट्री में मैनेजर हैं। सहगल पांच दिन पूर्व मकान में ताला डालकर परिवार के साथ दिल्ली गए। मकान के परिसर में रखे गमलों में पानी डालने के लिए सहगल गेट की चाबी पड़ोसी को दे गए। रविवार शाम पड़ोसी सहगल के गमलों में पानी डालने मकान पहुंचे। एक कमरे खुला देखकर उनके होश उड़ गए। चोरी होने की आशंका पर आस पड़ोस के लोग भी एकत्र हो गए। सूचना पर टीपीनगर चौकी प्रभारी एमसी पांडे मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और चोरी की वारदात का मौका मुआयना किया। कमरों में सामान फैला है। अलमारी और सूटकेसों के लॉक खुले हैं। फोन पर मैनेजर सहगल से बात की। पांडे ने बताया कि सोमवार को मैनेजर दिल्ली से आ जाएंगे। उनके लौटने पर कितना चोरी हुआ है, इसकी जानकारी होगी। लाखों का माल चोरी होने की आशंका जताई जा रही है।