हल्द्वानी। रानीखेत एक्सप्रेस का इंजन इंद्रानगर आउटर के पास फेल हो गया। इसके चलते ट्रेन करीब तीन घंटे तक आउटर पर ही खड़ी रही। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में कई यात्री खुद ही पैदल स्टेशन के लिए चल पड़े।
दिल्ली से आने वाली रानीखेत एक्सप्रेस का काठगोदाम पहुंचने का समय सुबह छह बजे है। यह ट्रेन जैसे ही हल्द्वानी के करीब इंद्रानगर रेलवे क्रासिंग के पास पहुंची, उसका इंजन फेल हो गया और ट्रेन खड़ी हो गई। कई यात्री उतर कर पैदल ही हल्द्वानी के लिए निकल पड़े। ट्रेन के आउटर के पास खड़ी होने की सूचना टैंपो आदि चालकों को पता चली तो वह भी वाहन लेकर पहुंच गए। काठगोदाम स्टेशन प्रबंधक सुनील यादव ने बताया कि इंजन में खराबी के चलते ट्रेन तीन घंटा लेट करीब नौ बजे स्टेशन पहुंची। दूसरी अन्य सेवाएं सामान्य रहीं।