{"_id":"32836","slug":"Nainital-32836-116","type":"story","status":"publish","title_hn":"ब्राडगेज पर चली जीएम स्पेशल ट्रेन ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ब्राडगेज पर चली जीएम स्पेशल ट्रेन
Nainital
Updated Mon, 04 Jun 2012 12:00 PM IST
लालकुआं। लालकुआं-बरेली ब्राड गेज ट्रैक का काम पूरा होने के बाद रविवार को पहली बार जीएम स्पेशल ट्रेन का ट्रायल किया गया। चार बोगी वाली ट्रेन में पूर्वोत्तर रेलवे जीएम केबीएल मित्तल समेत सौ अधिकारी और कर्मचारी सवार हुए। पांच महीने बाद ट्रैक पर कोई रेलगाड़ी चली है। ट्रायल सफल रहने के बाद अधिकारियों ने कहा है कि जुलाई पहले सप्ताह तक सवार गाड़ी भी चल सकती है।
बरेली से लालकुआं तक बड़ी लाईन की ट्रेन चलने का इंतजार खत्म होने वाला है। नियमित ट्रेन संचालन की औपचारिकता करीब-करीब खत्म है। प्रस्तावित योजना के तहत पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक केबीएल मित्तल का काफिला सुबह 8 बजे सेंचुरी पेपर मिल वीआईपी गेट पहुंचा। इस गेट से ही ट्रेन को चलाया जाना था। चार बोगियों की ट्रायल ट्रेन में जीएम स्पेशल कोच भी लगा था। इसके अलावा कोच में रूट पर सभी पहलुओं की जांच करने के लिए उपकरण आदि भी थे। संचालन से पहले इज्जतनगर मंडल के डीआरएम समेत अन्य विभागों के आलाधिकारीयों ने जीएम मित्तल को प्रगति रिपोर्ट का ब्योरा प्रस्तुत किया। इसके बाद ट्रेन रवाना हुई। ट्रेन 80 किलोमीटर की गति से चलते हुए 20 मिनट में अपने पहले स्टाप किच्छा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन में डीआरएम उमेश सिंह, एनईआर के मुख्य इंजीनियर निर्माण एससी श्रीवास्तव, उपमुख्य इंजीनियर निर्माण नागेंद्र कुमार, वरिष्ठ मंडल समन्वयक आरके झा, डीसीएम आशीष भाटिया, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर आशुतोष पंत, टीआई मोहन राम, एसएस एचसी बर्थवाल आदि अधिकारी व रेल कर्मचारी उपस्थित थे।
लालकुआं। लालकुआं-बरेली ब्राड गेज ट्रैक का काम पूरा होने के बाद रविवार को पहली बार जीएम स्पेशल ट्रेन का ट्रायल किया गया। चार बोगी वाली ट्रेन में पूर्वोत्तर रेलवे जीएम केबीएल मित्तल समेत सौ अधिकारी और कर्मचारी सवार हुए। पांच महीने बाद ट्रैक पर कोई रेलगाड़ी चली है। ट्रायल सफल रहने के बाद अधिकारियों ने कहा है कि जुलाई पहले सप्ताह तक सवार गाड़ी भी चल सकती है।
बरेली से लालकुआं तक बड़ी लाईन की ट्रेन चलने का इंतजार खत्म होने वाला है। नियमित ट्रेन संचालन की औपचारिकता करीब-करीब खत्म है। प्रस्तावित योजना के तहत पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक केबीएल मित्तल का काफिला सुबह 8 बजे सेंचुरी पेपर मिल वीआईपी गेट पहुंचा। इस गेट से ही ट्रेन को चलाया जाना था। चार बोगियों की ट्रायल ट्रेन में जीएम स्पेशल कोच भी लगा था। इसके अलावा कोच में रूट पर सभी पहलुओं की जांच करने के लिए उपकरण आदि भी थे। संचालन से पहले इज्जतनगर मंडल के डीआरएम समेत अन्य विभागों के आलाधिकारीयों ने जीएम मित्तल को प्रगति रिपोर्ट का ब्योरा प्रस्तुत किया। इसके बाद ट्रेन रवाना हुई। ट्रेन 80 किलोमीटर की गति से चलते हुए 20 मिनट में अपने पहले स्टाप किच्छा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन में डीआरएम उमेश सिंह, एनईआर के मुख्य इंजीनियर निर्माण एससी श्रीवास्तव, उपमुख्य इंजीनियर निर्माण नागेंद्र कुमार, वरिष्ठ मंडल समन्वयक आरके झा, डीसीएम आशीष भाटिया, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर आशुतोष पंत, टीआई मोहन राम, एसएस एचसी बर्थवाल आदि अधिकारी व रेल कर्मचारी उपस्थित थे।