नैनीताल। जिला क्रीड़ा संघ और जिमखाना क्लब के तत्वावधान में अमर उजाला की ओर से प्रायोजित 90वीं अखिल भारतीय ट्रेडर्स कप हॉकी प्रतियोगिता चार जून से शुरू होगी। प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
डीएसए के महासचिव गंगा प्रसाद साह ने बताया कि प्रतियोगिता में मुंबई, झारखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, उड़ीसा, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश आदि राज्यों की 52 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता के तहत चार जून को शाम पांच बजे से उद्घाटन मैच डीएसए मनसौर (एमपी) बनाम कोहिनूर स्पोर्ट्स क्लब पीलीभीत (यूपी) के मध्य खेला जाएगा। मुख्य आतिथि मंडलायुक्त डा.हेमलता ढौढ़ियाल होंगी। प्रतियोगिता के आयोजक सचिव सीएल साह ने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।