नैनीताल। जिला क्रीड़ा संघ और जिमखाना क्लब के तत्वावधान में फ्लैट्स में खेली जा रही 110वीं मोदी कप हाकी प्रतियोगिता के तहत फाइनल मैच में नैनीताल इलेवन ने फंटूस फ्रैंड्स यूनाइटेड को 3-0 से हराकर जीत दर्ज की। मुख्य अतिथि कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक प्रकाश चंद्र ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया।
मध्यांतर तक नैनीताल इलेवन की टीम 1-0 से बढ़त बनाए थी। मध्यांतर बाद खिलाड़ियों ने दो गोल किये। फंटूस की ओर से भी गोल करने के प्रयास किए गए लेकिन कामयाबी नहीं मिली। विजयी टीम की ओर से पवन, दीपक व मनोज ने 1-1 गोल किया। अंपायर ललित साह व एमपी सनवाल थे। इस मौके पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का पुरस्कार मनोज टम्टा, मो.शाकिर, अंकित पंत, विजय बहुगुणा, सुनील को दिया गया। संचालन हेमंत बिष्ट ने किया। इस मौके पर डीएसए के महासचिव गंगा प्रसाद साह, पूर्व महासचिव घनश्याम लाल साह, आयोजक सचिव चंद्र लाल साह, प्रो.डीएस बिष्ट, अहमद हुसैन सिद्दीकी, देवेंद्र लाल साह, जेसी लोहनी, ललित बिनवाल, जगदीश बोरा, भुवन बिष्ट आदि थे।