नैनीताल। शुक्रवार को बारापत्थर चौकी में सईस के साथ हुई मारपीट के बाद हुए बवाल और सईसों द्वारा कुछ पुलिस कर्मियों पर खुलेआम रिश्वत लेने के आरोप के पर एसएसपी डा.सदानंत दाते ने सख्ती दिखाते हुए कांस्टेबल सीएस टाकुली को लाइन हाजिर कर दिया है। पूरे प्रकरण की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी हरीश कुमार को सौंपी गई है। एसएसपी ने साफ कहा है कि अनुशासन के साथ खिलवाड़ करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। चाहे वो पुलिस का सिपाही हो या फिर कोई और।
शुक्रवार को सईस आबिद की कथित पिटाई से बौखलाए सईसों ने लगभग तीन घंटे तक नगर के बारापत्थर, बीडी पांडे के समीप स्थित आर्य समाज चौराहा जाम करने के साथ-साथ कोतवाली में उग्र प्रदर्शन किया था।
इस प्रकरण से सरोवरनगरी में अशांति का माहौल बना रहा। घायल आबिद को हल्द्वानी रेफर किया गया था। कृष्णा अस्पताल में डाक्टरों ने आबिद का सिटी स्कैन और एक्सरे कराया। डाक्टरों के मुताबिक दोनों रिपोर्ट सामान्य होने और मरीज के कहने पर उसे शनिवार को डिस्चार्ज कर दिया गया।
इधर, मामले के बाद सख्त रुख अख्तियार करते हुए एसएसपी डा. दाते ने कहा कि सीओ की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। यहां बताते चलें कि पुलिस ने आबिद के बाइक से गिरकर चोटिल होने की बात की थी। लेकिन सईसों का आरोप था कि पुलिस ने चोरी के झूठे आरोप में हिरासत में लेकर आबिद की पिटाई की थी।