हल्द्वानी। लालकुआं से बरेली ब्राडगेज ट्रैक पर रविवार को पहली बार ट्रेन चलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे ने ट्रैक पर जीएम स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी कर ली है। इसमें सभी रेल कर्मी मौजूद होंगे।
नये ब्राडगेज ट्रैक पर अभी ट्रायल के तौर पर बरेली से लालकुआं के बीच कुशलतापूर्वक इंजन चलाया जा चुका है। अब ट्रायल के दूसरे चरण में चार बोगी वाली ट्रेन चलाने की योजन बनाई गई है। जिससे ट्रैक की भार उठाने की क्षमता, स्पीड से लेकर दूसरे तकनीकी बिंदुओं की जांच की जा सके। करीब अस्सी किलोमीटर के इस ट्रैक के हर पहलु पर नजर रखने को पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम केबीएल मित्तल के साथ रेलवे के हर अनुभाग के अधिकारी बोगी में मौजूद होंगे। ट्रेन सुबह आठ बजे लालकुआं स्टेशन के पास स्थित सेंचुरी गेट से रवाना होगी। लालकुआं से बरेली के बीच का सफर तय करने का समय करीब चार घंटे रखा गया है। ट्रेन 12 बजे बरेली पहुंचेगी। इज्जतनगर रेलवे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रेन संचालन की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस ट्रायल के बाद सीआरएस का निरीक्षण होगा।